क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया: साउथ अफ्रीका से तीसरा टी-20 आज, साल की 37वीं जीत के साथ रिकॉर्ड बराबरी का मौका
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। आज जीत मिलती है तो टीम इंडिया नौवीं बार किसी प्रतिद्वंद्वी को तीन या इससे ज्यादा टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इसके अलावा भारत के पास पांच साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका भी है। इसके बारे में आप खबर में आगे जानेंगे। साथ ही पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी जानेंगे।
सबसे पहले टीम न्यूज
ओपनर केएल राहुल और नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को इस मैच से आराम दे दिया गया है। यानी भारत के बैटिंग ऑर्डर में तब्दीली पक्क्की है। श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में मौका मिलना पक्का है। ऋषभ पंत को भी क्रीज पर समय बिताने का अवसर मिलेगा। मुमकिन है कि उन्हें टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए भेजा जाए। इनके अलावा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शहबाज अहमद को भी आजमाया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा टेंशन कप्तान टेंबा बाउमा की फॉर्म है। वे सीरीज के दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। हालांकि, कप्तान को बाहर बिठाना मुश्किल होगा। फिर भी अफ्रीकी टीम रीजा हेनड्रिक्स को प्लेइंग-11 में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।
अब पिच और कंडीशन के बारे में जान लेते हैं
होल्कर देश के सबसे छोटे क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। यहां पिच आम तौर पर फ्लैट रहती है और यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। एक बार फिर हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दूसरी पारी में ओस गिरने की आशंका काफी ज्यादा है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है।
अब जान लेते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में जिसकी बराबरी का मौका है
टीम इंडिया ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 51 मैच खेले हैं और इसमें से उसे 36 जीत मिली है। भारत किसी भी एक साल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के अपने रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है। भारतीय टीम ने 2017 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 मैचों में से 37 में जीत हासिल की थी। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारू टीम ने 2003 में 47 इंटरनेशनल मैचों में से 38 में जीत हासिल की थी। भारत के पास इस साल काफी मैच बचे हैं। लिहाजा आगे चल कर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ना भी लगभग पक्का है।
अब लीजिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीकाः टेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, राइली रूसो/रीजा हेनड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और लुंगी एनगिडी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.