क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत: बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजे से; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज सुबह 9 बजे से मीरपुर में खेला जाएगा। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। चट्टोग्राम टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं, बांग्लादेश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराना चाहेगा।
मैच जीतते ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लेगा। 8.30 बजे टॉस होगा। उससे पहले इस खबर में हम पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
बांग्लादेश पर चौथी क्लीन स्वीप करेगा भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 4 बार 2 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 3 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी पांचवीं सीरीज जारी है। दूसरा टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगा।
मैच जीतने पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, उसके 76.92% पॉइंट्स हैं। 54.54% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। यहां देखें WTC का पॉइंट्स टेबल…
पिच रिपोर्ट
चट्टोग्राम का धीमा विकेट था, वहां बॉल दब कर आ रही थी। मीरपुर के विकेट में ज्यादा बाउंस मिल सकता है, स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स को शुरुआती दिनों में मदद मिलेगी। चौथे दिन से गेंद टर्न होना शुरू हो सकती है।
वेदर कंडीशन
मीरपुर में आज टेम्परेचर 6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी। सुबह के एक घंटे में हल्की सी धूंध रह सकती है। फिर 4 बजे तक धूप रहेगी। टेस्ट मैच के पांचों दिन लगभग इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
मीरपुर में भारत हावी
शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में दोनों टीमों ने अब तक 2 टेस्ट खेले। दोनों में ही भारत को जीत मिली। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 12 टेस्ट खेले गए। भारत ने 10 जीते, वहीं बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।
चोटिल राहुल खेलेंगे या नहीं?
टीम इंडिया के कप्तान लोकेश राहुल बुधवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। लेकिन, मैनेजमेंट मैच की सुबह ही राहुल के खेलने पर आखिरी फैसला लेगा। अगर राहुल नहीं खेले तो चेतेश्वर पुजारा भारत की कप्तानी करेंगे। वहीं, उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.