क्रिकेट सितारे उतरे ग्रीन पार्क मैदान पर: नेट प्रैक्टिस में पुरानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नजर आई, हॉस्टल के खिलाड़ियों ने सचिन-युवी को किया बोल्ड
कानपुर4 मिनट पहलेलेखक: शलभ आनंद बाजपेई
- कॉपी लिंक
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का ग्राउंड गुरुवार शाम को एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने सितारों से जगमगा उठा। ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे। फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में सुरेश रैना जिन्होंने अभी हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया था, वो भी अन्य खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाते नजर आए।
इंडिया टीम के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया। तीनों टीमों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचते ही सबसे पहले दौड़ लगाई। इसके बाद उन्होंने स्टेचिंग और वार्मअप किया। बाद में वे लोग नेट पर उतरे।
बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से लंबे-लंबे शॉट लगाए। इन खिलाड़ियों को ग्रीन पार्क हॉस्टल के खिलाड़ियों ने नेट पर गेंदबाजी कराई। सुबह श्रीलंका के साथ भी हॉस्टल के खिलाड़ी लगे रहे तो शाम को रैना और मुनाफ पटेल समेत बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी गेंदबाजी कराई। इस दौरान ग्रीन पार्क हॉस्टल के इन खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
नेट पर प्रैक्टिस करते युसुफ पठान।
ग्रीन पार्क हॉस्टल के युवा खिलाड़ियों ने किया सचिन और युवी को आउट
स्थानीय खिलाड़ी सुरेश रैना, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और छक्का मारने के लिए मशहूर युवराज सिंह ने मुनाफ, गोनी, राजेश, प्रज्ञान, विनय कुमार और बिन्नी की गेंदों पर जमकर प्रैक्टिस की। साथ ही ग्रीन पार्क हॉस्टल के युवा क्रिकेटर भी गेंदबाजी में पीछे नहीं रहे। इन युवा खिलाड़ियों ने सचिन और युवराज को एक के बाद एक फास्ट और स्पिन गेंदबाजी में आउट भी किया।
रुद्राक्ष की माला और भगवा गमछा से हुआ स्वागत
कानपुर पहुंचे टीम इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों की बात करें तो गुरुवार सुबह सुरेश रैना कार से होटल पहुंचे। वहीं शाम को मुंबई की फ्लाइट से युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, राजेश पोवार के साथ अन्य खिलाड़ी चकेरी एयरपोर्ट से सीधे होटल लैंडमार्क पहुंचे। यहां पर खिलाड़ियों का स्वागत रुद्राक्ष की माला और भगवा गमछा पहनाकर किया गया। बता दें कि जब बुधवार को सचिन होटल पहुंचे थे तो उनको लाल रंग का गमछा पहनाकर स्वागत होटल स्टाफ ने किया था।
होटल पहुंचे युवराज सिंह का भगवा गमछे से स्वागत करता स्टाफ।
सचिन से मिलने उनके रूम में पहुंचे खिलाड़ी
होटल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे-जैसे इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी लैंडमार्क होटल पहुंच रहे थे, तब उनके स्वागत के बाद वे अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात करते दिखे। युवराज ने पहुंचते ही खिलाड़ियों से मिलने के बाद सचिन पाजी के रूम का फ्लोर और नंबर पूछा, जिसके बाद सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर सचिन से मिलने उनके रूम पहुंचे। इसके बाद वह अपने-अपने रूम में चले गए।
जोंटी रोड्स भी अपनी टीम के साथ कानपुर पहुंचे।
सनथ जयसूर्या ने नहीं किया अभ्यास
सुबह के सत्र में ग्रीन पार्क में श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने करीब चार घंटे तक जमकर पसीना बहाया। इस दौरान सनथ जयसूर्या टीम के साथ ग्रीन पार्क नहीं पहुंचे। वहीं दिलशान ने लंबे-लंबे शॉट खेल कई बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। इसके अलावा चमिंडा वास ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। अन्य खिलाड़ियों ने भी मैदान के चारों कोनों में शॉट मारकर अभ्यास किया। टीम के करीब 14 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
साउथ अफ्रीकी स्टार गेंदबाज ने लगाए बप्पा मोरया के नारे
मखाया एंटिनी होटल में हाथ उठा कर गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए दिखाई दिए।
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान जोंटी रोड्स और स्टार गेंदबाज मखाया एंटिनी के साथ अन्य अफ्रीकी खिलाड़ी भी गुरुवार रात कानपुर पहुंचे। होटल पहुंचते ही साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज मखाया एंटिनी ने गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए। तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।
स्टूडेंट्स को मुफ्त टिकट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज शहर के ग्रीन पार्क से 10 सितंबर को होने जा रहा है। इसमें छात्रों को रोड सेफ्टी के प्रति अवेयरनेस पैदा करने के लिए ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों के टिकट फ्री में देने का निर्णय लिया गया है। छात्र अपने स्कूल और कॉलेज का पहचान पत्र दिखाकर ग्रीन पार्क में बने मीडिया सेंटर से अपने टिकट ले सकते हैं। ये टिकट स्टूडेंट्स गैलरी के ही होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.