क्रिकेट के भगवान हुए ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ के फैन: सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा- यह वाकई में एक सनसनीखेज डिलीवरी है, शाबाश शिखा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sachin Tendulkar Tweeted And Wrote – This Is Really A Sensational Delivery, Well Done Shikha
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपनी बेहतरीन इन कटर गेंद से सभी को खासा प्रभावित किया था। शिखा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया था। इस गेंद की खास बात थी इसकी स्विंग। शिखा ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी और ये गेंद अंदर आकर हिली के मिडिल स्टंप पर जा लगी। ये गेंद जितनी स्विंग हुई कि हर कोई हैरान रह गया।
सचिन भी हुए शिखा के फैन
शिखा की गेंद की तारीफ पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पियोर मैजिक! यह वाकई में एक सनसनीखेज डिलीवरी है। शाबाश शिखा पांडे!
पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने तो शिखा पांडे की इस गेंद को महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ द सेंचुरी तक करार दे दिया।
4 विकेट से हारा भारत
मैच में शिखा पांडे की गेंद भले ही आकर्षण का बड़ा केंद्र रही हो लेकिन इसके बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मैच में चार विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 118/9 का स्कोर बनाया। टीम के लिए पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा (37) रन बनाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने (28) रनों की पारी खेली। 119 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.1 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद (42) रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए।
सीरीज भी हारी भारतीय टीम
दूसरे मैच में मिली हार के बाद अंतिम मैच में भी भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 14 रन से हराया। बता दें कि, सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.