क्या हार्दिक ने रोहित को गाली दी: सोशल मीडिया पर दावा- स्टंप माइक में हार्दिक की गाली रिकॉर्ड हुई, DRS पर कर रहे थे बात
2 मिनट पहले
आज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खूब ट्रेंड कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि अनुशासन हीनता के आरोप के कारण। दरअसल, सोशल मीडिया में सोमवार को एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमााल किया है। हालांकि, उन्होंने किसके लिए ये अपशब्द कहे यह साफ नहीं है।
एक सोशल यूजर ने दावा किया है कि पंड्या ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली को गाली दी है। यह वीडियो बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले का है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया में बहस जरूरी छेड़ दी है कि क्या हार्दिक पंड्या ने वाकई में गाली दी थी।
एक यूजर ने कहा कि जब हार्दिक गेंदबाजी कर रहे थे, तब विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान डांस करने लगे। वह एजबेस्टन स्टेडियम में बैठे दर्शकों की तरफ डांस करते भी नजर आए। यह वीडियो तब का है। हार्दिक ने उन्हें ही गाली दी है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हार्दिक ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
सोशल मीडिया पर यूजर्स फोटो और वीडियो शेयर कर हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं।
डीआरएस को लेकर पंत से हो रही थी बातचीत
हार्दिक पंड्या दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थें। तभी एक डीआरएस को लेकर पंड्या और कप्तान के बीच चर्चा हो रही है। जिसपर हार्दिक ने कहा था कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो आप मेरी सुनो, किसी और की नहीं। यह पूरा मामला माइक में रिकॉर्ड हो गया।
एक टीवी पत्रकार ने कहा कि हार्दिक ने डीआरएस बातचीत के दौरान ऐसा कहा था। उन्होंने कहा कि इस 15 सेकंड के वीडियो के गलत मायने निकाले जा रहे हैं। उनके मुताबिक, हार्दिक ने डीआरएस को लेकर कहा था कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो आप मेरी सुनो, किसी और की नहीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.