क्या विराट ने गांगुली को झूठा बताया: विराट बोले- मैंने कप्तानी छोड़ने को कहा तो बोर्ड ने झिझक नहीं दिखाई, गांगुली ने कहा था- हमने विराट को रोका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Sourav Ganguly | Virat Kohli On BCCI President Statement Over India T20 Captaincy
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी कप्तानी को लेकर किए जा रहे दावों पर सबकुछ साफ कर दिया। इस दौरान उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा उनकी कप्तानी पर दिए गए बयान को गलत बताया है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
बोर्ड ने नहीं कहा था कोहली टी-20 की कप्तानी छोड़े
पूर्व भारतीय कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के वनडे कप्तानी को लेकर कुछ दिन पहले कहा था, ‘विराट को वनडे कप्तानी से हटाए जाने का फैसला BCCI और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए।’
गांगुली ने कहा, ‘चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।’
अब विराट ने क्या कहा?
विराट ने बुधवार को इस सवाल के जवाब में कहा, ‘मैंने BCCI को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है।
कोहली ने कहा, ‘मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं।’
जब कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तो गांगुली का बयान
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जब विराट कोहली ने इस सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, तब गांगुली ने कहा था कि वे कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने से हैरान हैं।
उन्होंने कहा था, विराट ने यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बाद लिया होगा। यह कोहली का अपना फैसला है। BCCI की तरफ से कोहली पर कोई दबाव नहीं बनाया गया था। हमने उनसे कप्तानी छोड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा था। हम ऐसा काम नहीं करते क्योंकि मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और मैं इसे बहुत अच्छे से समझता हूं।
गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि इतने समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने रहना मुश्किल होता है। मैं खुद टीम इंडिया का छह साल तक कप्तान रहा। बाहर से सब अच्छा लगता है, लेकिन अंदर कप्तान के साथ क्या हो रहा है, वह केवल कप्तान ही समझ सकता है। यह बहुत मुश्किल काम है।
बता दें, BCCI ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोहली का इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.