क्या बेइमानी पर उतरा अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर: DRS पर फूटा कोहली एंड कंपनी का गुस्सा, स्टंप माइक पर भारतीय कप्तान ने निकाली अपनी भड़ास
केपटाउन2 मिनट पहले
केपटाउन टेस्ट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। मैच के आखिरी घंटों में तो खूब बवाल भी हुआ। विवाद की शुरुआत DRS के फैसले से हुई। जो इतनी बढ़ गई कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्टंप माइक पर आकर गुस्से में तीखे शब्द तक कह दिए। अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर पर टीम के और भी खिलाड़ी भड़के नजर आए और उन्होंने स्टंप माइक में जाकर बहुत बुरा-भला कहा।
दिन का खेल खत्म होने तक ये बवाल थमा ही नहीं। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
DRS पर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, विवाद की शुरुआत अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर से शुरू हुई। यह ओवर ऑफ स्पिनर आर अश्विन कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने राउंड द विकेट आकर गेंद फेंकी और अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर डिफेंड करने की कोशिश में चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी। टीम इंडिया ने LBW की अपील की और अंपायर मराय इरासमस ने भी एल्गर को आउट करार दिया।
पहले तो अंपायर के फैसले से एल्गर भी सहमत नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर DRS की मांग की। अश्विन की गेंद डीन एल्गर के पैड में घुटने से नीचे लगी थी। ऐसी परिस्थिति में खिलाड़ी का बचना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन बॉल ट्रेकिंग के हिसाब से गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई विकेट के ऊपर से जा रही थी। जिसके चलते थर्ड अंपायर ने एल्गर को नॉटआउट दे दिया।
विराट ने स्टंप माइक पर निकाली भड़ास
तीसरे अंपायर के फैसले के फील्ड अंपायर मराय इरासमस हैरान नजर आए। इरासमस ने अपना फैसला बदलते हुए ये भी कहा ‘यह समझ से परे हैं’। इस मैच में थर्ड अंपायर सा. अफ्रीका में ही जन्में अल्लाउद्दीन पालेकर हैं। पालेकर का फैसला सामने आने के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम काफी हताश नजर आई। कोहली तो इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जमीन पर काफी जोर से अपना पैर भी पटका।
केएल राहुल और अश्विन भी भड़क गए
कोहली के गुस्से के बाद केएल राहुल और अश्विन भी भड़क गए। राहुल का तो कहना था कि पूरा साउथ अफ्रीका हमारे 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है। ओवर समाप्त हो जाने के बाद अश्विन ने अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट को लेकर स्टंप माइक पर कहा- तुम्हें जीतने के बेहतर तरीके ढूंढने चाहिए, सुपरस्पोर्ट।
अश्विन और राहुल के बाद फिर गुस्से में आए कप्तान कोहली
अश्विन और राहुल के बोलने के बाद विराट भी स्टंप माइक के पास पहुंच गए और जाकर कहा- जब तुम्हारी टीम (साउथ अफ्रीका) गेंद चमकाती है, तो उन पर भी ध्यान दिया करो। सिर्फ विरोधियों पर नहीं। हमेशा लोगों को पकड़ने की कोशिश करते रहते हो। विराट कोहली ने ये बात साल 2018 में हुए सैंडपेपर विवाद के संदर्भ में कही।
गौतम गंभीर ने लगाई कोहली की क्लास
हालांकि, ‘टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस हरकत से नाखुश नजर आए। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा- ये विराट की बेहद बचकाना हरकत है। मैच का नतीजा जो भी हो किसी भी खिलाड़ी को इस प्रकार का रवैया नहीं अपनाना चाहिए।’
गंभीर ने आगे कहा, ‘वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके द्वारा की गई इस हरकत को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जब अंपायर ने आउट दे दिया, तो आप टेक्नोलॉजी पर बेवजह भड़क रहे थे। मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ उनसे इस हरकत के बारे में जरुर बात करेंगे, क्योंकि जब वो भी कप्तान रहे हैं ऐसा कभी भी नहीं हुआ।’
बुमराह ने किया एल्गर को आउट
डीन एल्गर बाद में 30 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। मैच में अफ्रीका के सामने 212 रन का टारगेट है और टीम का स्कोर फिलहाल 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
भारत को जीतने के लिए 8 विकेट की दरकार है, जबकि SA को 111 रन बनाने हैं। DRS विवाद के बाद केपटाउन टेस्ट का चौथा दिन बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.