कौन होगा वनडे में टीम इंडिया का कप्तान?: कोहली ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से नाम वापस लिया, रोहित शर्मा चोटिल
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। पहले चोट के कारण टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हुए। अब विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। रोहित का चोट ठीक होने में 3 हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में अगर रोहित वनडे टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम की कमान कौन संभालेगा। वहीं, दो अनुभवी बल्लेबाजों के ना होने से टीम पर कितना प्रभाव पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं।
केएल राहुल हो सकते हैं साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अभी तक वनडे टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अगर रोहित वनडे सीरीज तक फीट नहीं होते हैं तो केएल राहुल टीम की कमान संभाल सकते हैं। केएल राहुल रोहित के टी-20 के कप्तान बनने के बाद टी-20 में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। पिछले दिनों ये खबर भी आई थी कि केएल राहुल वनडे टीम के अगले उपकप्तान होंगे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में वनडे में शानदार प्रदर्शन भी किया है।
केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले 2 साल में वनडे में शानदार रहा है। 1 जनवरी 2020 से भारतीय बल्लेबाजों के वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो राहुल ने सबसे अधिक 2 शतक लगाए हैं। इस दौरान वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 12 पारियों में 62 की औसत से 620 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं, यानी हर दूसरी पारी में उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए।
ओमिक्रॉन का भी खतरा
पिछले कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है। इस कारण दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाया गया। वहीं, टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में ये खिलाड़ियों के लिए भी ये बड़ा खतरा है। साउथ अफ्रीकी विदेश मंत्रालय ने तो कहा है कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है। हम BCCI को पूरा भरोसा दिलाते हैं कि पूरी टीम के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.