कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5वें बैटर बने: जैक कैलिस को पीछे छोड़ा, रोहित के धोनी से ज्यादा रन हुए; टॉप-5 रिकॉर्ड्स
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का पहला दिन खास रहा, जो अपने रिकॉर्ड्स के लिए याद रखा जाएगा।
भारत-वेस्टइंडीज के 100वें टेस्ट के दर्जे ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेल जा रहे इस मुकाबले को यादगार बनाया। इतना ही नहीं, 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारियों ने इसे और खास बना दिया।
आगे पढ़ेंगे इस मुकाबले के पहले दिन बने रिकॉर्ड्स। उससे पहले कुछ पॉइंट्स में देख लीजिए कोहली, रोहित और जायसवाल की पारियों से कौन-कौन से रिकॉर्ड बने…
- विराट कोहली: कोहली 87 रन पर नाबाद लौटे। वे अपने 29वें शतक से 13 रन दूर हैं। कोहली ने 30वी टेस्ट फिफ्टी जमाई। यह कोहली की 132वीं इंटरनेशनल हाफ सेंचुरी है। इस पारी में कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस को पीछे छोड़ दिया। विराट इस सूची में अब 5वें नंबर पर आ गए हैं।
- रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 5वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं, रोहित ने टेस्ट में सबसे तेज 200 रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। तीनों ने 40-40 पारियों में 2 हजार टेस्ट रन बनाए।
- यशस्वी जायसवाल: पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। जायसवाल पहले दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। उनसे ऊपर सौरव गांगुली और रोहित शर्मा हैं।
अब रिकॉर्ड विस्तार से पढ़िए…
1. इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप-5 स्कोरर्स में 5वें नंबर पर आए कोहली
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की सूची में 5वें नंबर पर आ गए है। उन्होंने अपने 500वें मैच में फिफ्टी जमाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में 5वीं पोजिशन हासिल कर ली। अब कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 25548 रन हो गए है। कोहली ने इस सूची में साउथ अफ्रीकी बैटर जैक कैलिस (25534 रन) को पीछे छोड़ा। कोहली से आगे श्रीलंका के महेला जयवर्धने है। जयवर्धने के 25957 रन है।
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप स्कोरर की सूची में 5वें भारतीय रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 5वें नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले इस नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।
3. सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन बनाने में द्रविड-सहवाग की बराबरी पर आए रोहित
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बैटर बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। रोहित समेत तीनों बल्लेबाजों ने 40 पारियों में 2000 का आंकड़ा पार किया।
4. 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला। विराट इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने। विराट से पहले 6 बैटर्स और 3 ऑलराउडंर्स ने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके है।
5. शुरुआती 2 पारियों में भारत के टॉप स्कोरर्स में तीसरे नंबर पर जायसवाल
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट की पहली दो पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पिछली दो पारियों में 228 रन बना दिए हैं। इतनी पारियों में जायसवाल से ज्यादा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 267 और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 288 रन बनाए थे।
इस मामले में जायसवाल ने शिखर धवन 210, पृथ्वी शॉ 204, सुरेश रैना 182 और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ 179 को पीछे छोड़ा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.