कोहली को साथियों का विराट सलाम: फील्डिंग के लिए ग्राउंड में आते वक्त विराट को गार्ड ऑफ ऑनर, 100वां टेस्ट खेल रहे हैं पूर्व भारतीय कप्तान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Guard Of Honor To Virat While Coming To The Ground For Fielding, Former Indian Captain Playing 100th Test
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को 100वें टेस्ट मैच खेलने पर गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोहली का 100वां मैच है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। उसके बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो कोहली को खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर देकर उन्हें सम्मानित किया। कोहली भी टीम के साथियों खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करने मैदान पर उतर गए थे। उसके बाद रोहित ने उन्हें वापस भेजा और कहा कि साथी खिलाड़ी गार्ड ऑफ ऑर्नर देना चाहते हैं, ऐसे में वह वापस जाएं। जब वह आए तो खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं, विराट कोहली ने रोहित को गले लगाया।
पहले दिन कोहली को किया गया था सम्मानित
इससे पहले भारतीय टीम ने मोहली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली को सम्मानित भी किया था। कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को एक स्पेशल कैप सौंपी थी, जिसमें उनका नाम और टेस्ट नंबर जड़ा हुआ था। विराट के साथ इस दौरान उनकी पत्नी भी ग्राउंड पर मौजूद थीं।
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड क्रिकेट में वो 71वें क्रिकेटर बने हैं।
पहली पारी में भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। नंबर 7 पर खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे। आर अश्विन ने भी 61 रन की बढ़िया पारी खेली।
जडेजा का दूसरा शतक और तीन शतकीय साझेदारियां
जडेजा ने 160 गेदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 175 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने शतकीय पारी के दौरान तीन शतकीय साझेदारियां भी कीं। उन्होंने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 118 गेंदों पर टीम के लिए 104 रन जोड़े, 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 174 गेंदों पर 130 रन और आठवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 94 गेदों में 103 रन की पार्टनरशिप की।
पहली पारी में विराट ने बनाए 45 रन बनाए
विराट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में पहली पारी में 45 रन बनाए थे। उन्हें शतक बनाने की उम्मीद थी। उनके 100वें मैच को देखने के लिए उनके बड़े भाई विकास कोहली और कोच राजकुमार शर्मा भी मोहाली में पहले दिन उपस्थित थे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अपने वेकेशन को बीच में छोड़कर मोहाली पहुंचे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.