कोहली के फॉर्म पर बोले जडेजा: अगर मैं टीम इंडिया का सिलेक्टर होता, तो विराट कोहली को टी-20 टीम में नहीं चुनता
- Hindi News
- Sports
- India Vs England 2nd T20; Ajay Jadeja On Virat Kohli Form
बर्मिंघमकुछ ही क्षण पहले
-
कॉपी लिंक
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर के बाद अब अजय जडेजा ने भी विराट कोहली को खरी-खोटी सुनाई है। एक टीवी प्रोग्राम में जडेजा ने यहां तक कह दिया कि अगर मैं टीम इंडिया का सिलेक्टर होता, तो विराट कोहली को टी-20 टीम में नहीं चुनता।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। वे मैच दर मैच रन बनाने के लिए जूझते नजर आए रहे हैं। पिछली दस पारियों में दो दफा ही वे 40+ स्कोर कर सके हैं। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गज उनकी आलोचना कर रहे हैं।
एक दिन पहले 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा था कि यदि आर. अश्विन खराब प्रदर्शन के कारण टीम से ड्रॉप किए जा सकते हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं। इस बीच सुनील गावास्कर ने कोहली की आलोचना की थी। न किसी रूप में दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
लगातार फ्लॉप हो रहे विराट की मुश्किल बढ़ी:रोहित-द्रविड़ ने बदल दिया खेल का अंदाज; अब करनी होगी 160+ के स्ट्राइक रेट से बैटिंग
दूसरे टी-20 में महज एक रन बना सके थे कोहली
शनिवार को बर्मिंघम में दूसरे टी-20 में विराट कोहली महज एक रन ही बना सके थे। उन्हें डेब्यू मैच खेल रहे इंग्लिश गेंदबाज रिचर्ड ग्लासेन ने वाइड लॉन्ग ऑन-डीप मिडविकेट के बीच में डेविड मलान के हाथ कैच कराया था।
दूसरे टी-20 के मजेदार मोमेंट्स:रोहित से बोले पंत- बॉलर को टक्कर मार दूं क्या; कोहली ने किया भांगड़ा और ड्रेसिंग रूम में MSD
5 महीने बाद टी-20 खेल रहे थे कोहली
विराट कोहली करीब पांच महीने बाद टीम इंडिया की ओर से टी-20 मुकाबला खेल रहे थे। ऐसे में सबकी नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी थीं। लेकिन, कोहली महज एक रन पर आउट हो गए। उनके आउट होते ही फैंस में मायूसी छा गई। उन्हें ग्लासेन ने डेविड मलान के हाथ कैच कराया।
बटलर का धोनी अवतार:बिना स्टंप्स देखे बिखेर दीं गिल्लियां, दिनेश कार्तिक की फुर्ती भी नहीं आई काम
तीन साल से खामोश है कोहली का बल्ला
विराट कोहली इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। तीन साल पहले तक भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले कोहली के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। पिछली दस पारियों में वे महज एक फिफ्टी ही लगा सके हैं। वे दो दफा ही 40+ स्कोर कर सके हैं।
टीम इंडिया के प्रदर्शन से शाहिद अफरीदी बहुत खुश:भारत को बताया टी-20 वर्ल्ड कप में फेवरेट, गेंदबाजी की तारीफ की
टीम इंडिया ने 49 रनों से जीता मुकाबला
भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया। इससे उसे सीरीज में 2-0 की बढ़त मिल गई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यहां टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन के स्कोर पर सिमट गई। मोइन अली ने 35 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 मिले।
तीसरा टी-20 आज:इंग्लैंड को उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड बना सकता है भारत, टूटेगा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
-
तीसरा टी-20 आज: इंग्लैंड को उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड बना सकता है भारत, टूटेगा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
क्रिकेट- कॉपी लिंक
शेयर
-
लगातार फ्लॉप हो रहे विराट की मुश्किल बढ़ी: रोहित-द्रविड़ ने बदल दिया खेल का अंदाज; अब करनी होगी 160+ के स्ट्राइक रेट से बैटिंग
क्रिकेट- कॉपी लिंक
शेयर
-
टीम इंडिया का टी-20 सीरीज पर कब्जा: इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 49 रन से हराया, भुवी को 3 विकेट; रोहित ने कप्तानी में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट- कॉपी लिंक
शेयर
-
एलीना रिबाकीना बनी विंबलडन चैंपियन: फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जैबुअर को हराया, खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं
स्पोर्ट्स- कॉपी लिंक
शेयर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.