कोच के भरोसे पर खरे उतरे यश धुल: सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाकर टीम को संभाला; कोच ने कहा था- वे दबाव महसूस नहीं होने देते
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Before Leaving For The Team, Pradeep Kochhar, Coach Of Yash Dhul Had Said – Yash Puts Pressure On Himself
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। कप्तान यश धुल और शेख रशीद ने टीम को मुश्किल से निकालकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। धुल ने इस मैच में शतक लगाया। उनकी यह शतक तब आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज अंग्रकिश रघुवंशी और हरनूर सिंह 13वें ओवर तक 37 रन बनाकर आउट हो चुके थे। धुल ने 110 रन बनाकर अपने कोच प्रदीप कोचर के दिए बयान को सही साबित कर दिया।
कोचर ने टीम के जाने से पहले कहा था, ‘यश अपने ऊपर दबाव नहीं पड़ने देते। वह समझदार, शांत और अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से नियंत्रित करने वाले हैं। युवाओं को इन दिनों उम्मीदों के दबाव को संभालना मुश्किल लगता है। यश एक अपवाद हैं।’ और वह “दोगुनी मेहनत” करने के लिए भी तैयार हैं।
धुल और रशीद के बीच 204 रन की साझेदारी
अब तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने वाले अंग्रकिश रघुवंशी और हरनूर सिंह जल्दी ही आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान धुल और रशीद के ऊपर थी। दोनों के बीच 198 गेंदों पर 204 रन की साझेदारी हुई। धुल ने अपनी 110 रन की पारी में 110 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 1 छक्के जड़े। वहीं रशीद ने 108 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाया।
भारत की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। 13 वें ओवर तक 37 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन जा चुके थे। रघुवंशी 6 रन बनाकर विलियम साल्जमैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि हरनूर सिंह 16 रन बनाकर जैक सिनफील्ड को अपना विकेट दे बैठे।
बतौर कप्तान शतक बनाने वाले धुल तीसरे भारतीय
अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश धुल शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले विराट विराट कोहली और उन्मुक्त चंद यह कारनामा कर चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.