कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट रेसलर पूजा के पति की मौत: नशे के ओवरडोज की आशंका; कार में बर्थडे पार्टी कर रहे थे अजय नांदल, दो दोस्त गंभीर
- Hindi News
- Sports
- Birmingham Commonwealth Games 2022 Bronze Medalist Wrestler Pooja Sihag News
रोहतक5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक साल पहले 28 नवंबर 2021 को शादी की थी दोनों की।
बर्मिंघम में खेले 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली रेसलर पूजा सिहाग के पति अजय नांदल की संग्धित परिस्थियों में मौत हो गई है। शनिवार रात पुलिस को कार में उनका शव मिला है। जबकि दो दोस्त गंभीर हैं। मौत के कारण अज्ञात हैं, लेकिन नशे के ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है।
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 साल के अजय और उनके दोस्त जाट कॉलेज के पास कार में बर्थडे पार्टी कर रहे थे। यहां रोहतक के गांव गढ़ी बोहर के अजय, कारोर के रवि और सुल्तानपुर के सोनू पार्टी कर रहे थे। शनिवार को सोनू का बर्थडे था।
जब साथी पहलवान उन्हें प्रैक्टिस के लिए बुलाने पहुंचे तो तीनों अचेत हालत में मिले। तो पुलिस को फोन किया गया। साथ पहलवानों ने ही तीनों को हास्पिटल पहुंचाया। ऐसा बताया जा रहा है कि अजय नांदल ने जाट कॉलेज के पास कार में कुछ पिया था। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों रेसलर थे। अजय CISF और रवि नेवी के जवान थे। अजय साल 2010 से रेसलिंग कर रहे थे।
कार में मिली सिरिंज
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को कार में सिरिंज मिली है। ऐसे में नशे में ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। जबकि मृतक के पिता विजेंद्र ने रवि पर अजय को नशे की ओवरडोज देकर मारने का आरोप लगाया है।
अजय-पूजा ने पिछले साल शादी की थी
अजय नांदल और पूजा सिहाग ने पिछले साल नवंबर में लव मैरिज की थी। जब पूजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज दिलाया था तो ससुराल में खुशी का माहौल था। हालांकि, सभी को गोल्ड की उम्मीदें थी।
28 नवंबर 2021 को शादी की थी पूजा और अजय ने।
पूजा ने 76 KG में ऑस्ट्रेलियाई रेसलर को हराया था
पूजा सिहाग ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में विमेंस की 76 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को टेक्निकल सुपीरियार्टी के आधार पर हराया। इस मैच का स्कोर 11-0 रहा।
पूजा ने 11-0 से जीता था कॉमनवेल्थ गेम्स का ब्रॉन्ज मेडल मैच।
कोट-
पुलिस को अजय के मृत हालत में अस्पताल में होने की सूचना मिली थी। थाना सिविल लाइन प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की। विजेंद्र ने रवि पर अपने बेटे अजय की नशे की ओवर डोज देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नशे को लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
– महेश कुमार, डीएसपी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.