केविन पीटरसन का परिवार सुरक्षित: रूस-यूक्रेन वॉर में फंसा था इंग्लैंड के पूर्व स्टार का परिवार पोलैंड के रास्ते घर पहुंचा
- Hindi News
- Sports
- Russia Ukraine War; Kevin Pietersen Shared Update After Family Flees To Poland
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर केविन पीटरसरन का परिवार यूक्रेन से सुरक्षित पोलैंड पहुंचा गया है। यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया था। अभी दोनों के बीच युद्ध का 5वां दिन है। पीटरसन की पत्नी और बच्चे रूसी हमले के दौरान यूक्रेन में ही थे। पीरटसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका परिवार रूस के हमले के दौरान यूक्रेन में फंस गया था, लेकिन अब वो किसी तरह यूक्रेन का बॉर्डर पार कर पोलैंड पहुंच गए हैं। पीटरसन ने पोलैंड के नागरिकों को धन्यवाद भी कहा है।
पीटरसन का भारत से है नाता
पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में भी खेल चुके हैं। वहीं वह IPLमें ब्रॉडकास्ट करने वाली स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री भी करते हैं। साथ ही वह असम में भी कई प्रोजेक्टस से जुड़े हुए हैं। वह असम में गैंडा के प्रोजेक्टस पर काम करते हैं, इसलिए उनका भारत आना जाना लगा रहता है।
पैन कार्ड खोने पर पीएम मोदी से मदद के लिए लगाई थी गुहार
पीटरसन ने हाल ही में पैन कार्ड खोने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने हिंदी और इंग्लिश में सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, ‘भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोमवार को यात्रा कर रहा हूं, लेकिन भारत में इस कार्ड के लिए जरूरत पड़ेगी। क्या कोई मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए संपर्क कर सकूं।’ उन्होंने सीसी में प्रधानमंत्री को टैग किया था। जिसके बाद भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनके मदद के लिए आगे आए थे।
पीटरसन ने 104 टेस्ट मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए
केविन पीटरस ने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतकों की मदद से 8,181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 227 रन रहा है। 136 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस स्टाइलिश बल्लेबाज के नाम 4,440 रन दर्ज हैं, जिनमें 9 शतक शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.