किआ सोनेट का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च: कंपनी की सबसे सस्ती SUV होगी, कीलेस एंट्री और रिमोट इंजन स्टार्ट वाले फीचर मिलेंगे; शुरुआती कीमत 10.79 लाख रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Kia Sonet Anniversary Edition Launched In India At Rs. 10.79 Lakh, All You Need To Know About
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
किया मोटर ने आज इंडियन मार्केट में अपनी लो बजट SUV किआ सोनेट के नए एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस SUV को भारतीय बाजार में एक साल पूरा होने के मौके पर पेश किया है। ये नया एनिवर्सरी एडिशन SUV के मिड स्पेक्स HTX वैरिएंट पर बेस्ड है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन कैपेसिटी वाली इस SUV की कीमत 10.79 लाख रुपए से लेकर 11.89 लाख रुपए के बीच तय की गई है।
किआ सोनेट का नया स्पेशल एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन और मैनुअल/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसमें कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है, जो इसे और भी बेहतर बनाता है।
किआ सोनेट प्राइस लिस्ट
पेट्रोल 1.0 T-GDi (iMT) | 10.79 लाख रुपए |
पेट्रोल 1.0 T-GDi (DCT) | 11.49 लाख रुपए |
डीजल 1.5 CRDi WGT (MT) | 11.09 लाख रुपए |
डीजल 1.5 CRDi VGT (AT) | 11.89 लाख रुपए |
किआ सोनेट के फीचर्स
- कंपनी ने इस SUV में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, इसमें आगे और पीछे की तरफ स्कीड प्लेट्स दिए गए हैं। इसके दरवाजे और व्हील सेंटर कैप के साथ, बंपर पर टेंजेरीन ऐक्सैंट दिए गए हैं। इस एनिवर्सरी एडिशन में नए डिजाइन का ग्रिल और मेमोरी साइन के तौर पर एक बैज दिया गया है।
- फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो LED हेडलैंप, सिंगल पैन सनरूफ, कीलेस एंट्री, रिमोट इंजन स्टार्ट, 8.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है, जिसे एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ड्राइविंग मोड्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। हालांकि टॉप स्पेक्स के मुकाबले इसमें बोस साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर नहीं दिया गया है।
- सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयर बैग इत्यादि दिया गया है।
इंजन कैपेसिटी
सोनेट एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर की कैपेसिटी का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 100hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.