काम की बात: LIC के IPO में लगाना चाहते हैं पैसा तो फटाफट अपडेट कर लें अपना पैन, ये है प्रोसेस
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगर आपने LIC की पॉलिसी ले रखी है और आप इसके IPO में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको LIC में अपना पैन अपडेअ होना जरूरी है। LIC ने कहा है कि LIC के किसी भी IPO में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीधारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिये पैन की जानकारी सही है या नहीं। अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें।
डीमैट अकाउंट है जरूरी
अगर किसी पॉलिसीधारक के पास वर्तमान में वैलिड डीमैट अकाउंट नहीं है, तो उसे अपने खर्च पर खोलने का प्लान कर लेना चाहिए। कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसीहोल्डर उठाएगा। कॉरपोरेशन कोई भी खर्च नहीं उठाएगा। आपको बता दें कि LIC के IPO इश्यू साइज का 10% तक पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व है।
ऐसे चेक करें पैन अपडेट है या नहीं
- https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।
- पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन जानकारी, साथ ही कैप्चा दर्ज करें। फिर सबमिट बटन दबाएं।
ऐसे कर सकते हैं अपडेट
- ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें।
- ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और LIC पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें।
- अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें।
- बॉक्स में कैप्चा कोड डालें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
- एक बार जब आप OTP मिल जाए तो उसे भरें और सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा।
80 हजार से एक लाख करोड जुटाने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में LIC मर्चेंट बैंकर्स और अन्य संबंधित पक्षों से बात कर रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) IPO से 80 हजार से एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसका इश्यू जनवरी से मार्च के दौरान आ सकता है। ऐसे में देश के इस सबसे बड़े इश्यू को खरीदने के लिए निवेशक बाजार से अपने मौजूदा शेयर्स को बेचकर रकम जुटाएंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.