काम की बात: ITR फाइल करने और PF अकाउंट से नॉमिनी को जोड़ने समेत 31 दिसंबर तक निपटाने हैं ये 6 जरूरी काम
- Hindi News
- Business
- These 5 Important Tasks Have To Be Completed By December 31, Including Filing ITR And Linking Nominee With PF Account
नई दिल्लीएक दिन पहले
2021 खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस साल के आखिर यानी 31 दिसंबर आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं। इन कामों में इनकम टैक्स रिटर्न भरना और PF खाते से नॉमिनी को जोड़ने जैसे जरूरी काम शामिल हैं। हम ऐसे ही 6 काम आपको बता रहे हैं जो आपको 31 दिसंबर तक निपटाने हैं।
1. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, समय रहते ITR फाइल करने से न केवल पेनल्टी से बचाव होता है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। निर्धारित तारीख के भीतर ITR दाखिल नहीं करने पर आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसके अलावा नोटिस आने का डर भी नहीं रहता। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
2. PF खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ना
एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO ने सभी PF खाताधारकों को नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है। EPFO ने नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की है। अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने PF अकाउंट में नॉमिनी ऐड नहीं किया तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। यह काम EPFO की साइट पर जाकर ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
नॉमिनेशन करने से EPF सदस्य की मृत्यु होने पर आसानी से PF का पैसा, एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) और एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) का फायदा पाने में मदद मिलती है। यह नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की भी सुविधा देता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
3. डीमैट अकाउंट की KYC
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के अनुसार अगर आपका डीमैट अकाउंट है तो आपको 31 दिसंबर तक उसकी KYC करनी होगी। अगर KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इससे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीद भी लेता है तो ये शेयर्स अकाउंट तक ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे। KYC पूरा होने और वैरिफाई होने के बाद ही यह पूरा हो सकेगा।
4. लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना
रिटायर हो चुके सभी सरकारी कर्मचारियों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जमा कराना होता है। इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इसका मतलब है कि पेंशन जारी रखने के लिए इस साल के आखिर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने की सूरत में जनवरी 2022 की पेंशन बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं होगी।
5. कम ब्याज पर होम लोन के लिए अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन में होम लोन ब्याज दर को घटाकर 6.50% कर दिया है। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक अप्लाई करने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
6. ऑडिट रिपोर्ट फाइल करना
बिजनेस से जुड़े वो लोग जिनकी सालाना कमाई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ही एक ऑडिट रिपोर्ट भी फाइल करनी होती है। आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म एक्टर, वकील, टेक्नीशियंस जैसे प्रोफेशनल्स को तो 50 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर ही ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट फाइल करने की डेडलाइन भी 31 दिसंबर ही है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.