कर्मचारियों में नौकरी बदलने की चाह: इंक्रीमेंट होते ही 10 में से 4 लोग बदलेंगे जॉब, स्लो सैलरी ग्रोथ इसकी वजह- द ग्रेट रेजिग्नेशन सर्वे
- Hindi News
- Business
- Four In 10 Employees Want To Resign From Current Organisation Post increment: Survey
नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना महामारी के दौरान हर सेक्टर में लोगों ने जमकर नौकरियां बदली हैं और ये दौर आगे भी जारी रह सकता है। द ग्रेट रेजिग्नेशन सर्वे 2022 के मुताबिक 10 में 4 कर्मचारी सैलरी बढ़ने के बाद अपनी मौजूदा कंपनी से इस्तीफा देना चाहते हैं। ऐसा करने वाले सबसे ज्यादा कर्मचारी तीन सेक्टर के हैं। सर्विस सेक्टर (37%), मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (31%) और IT सेक्टर (27%)।
नौकरी बदलने की सबसे बड़ी वजह स्लो सैलरी इंक्रीमेंट
सर्वे में अलग-अलग सेक्टर के 500 से ज्यादा आर्गनाइजेशन को शामिल किया गया। नौकरी से इस्तीफा देने की वजहों में स्लो सैलरी इंक्रीमेंट (54.8%), वर्क-लाइफ इमबैलेंस (41.4%), आगे बढ़ने के मौकों में कमी (33.3%) और काम को सही रिस्पॉन्स न मिलना (28.1%) है।
खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे कर्मचारी
सर्वे में पता चला है कि 10 में से 1 कर्मचारी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहा है। 30-45 साल के 35% कर्मचारी एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। 20-29 साल की उम्र के 44% कर्मचारी फिलहाल इस्तीफा देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन वो भी खुद का बिजनेस करना चाहते हैं।
40% से ज्यादा इंक्रीमेंट की चाहत
सर्वे में हर तीसरा कर्मचारी 40% और उससे अधिक का इंक्रीमेंट चाहता है। पिछले कुछ सालों में कई कर्मचारी स्लो सैलरी ग्रोथ से निराश हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.