कभी आपा न खोने वाली पीवी सिंधु को आया गुस्सा: बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रांज से संतोष करना पड़ा, साइना नेहवाल भी जता चुकी हैं नाराजगी
- Hindi News
- Women
- Had To Be Satisfied With Bronze In Badminton Championship, Saina Nehwal Has Also Expressed Displeasure
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिलिपींस के मुंतिनलुपा में रविवार यानी मई को एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल खेला गया। कभी आपा न खोने वाली पीवी सिंधु को इस दौरान अंपायर पर गुस्सा आ गया। जापान की यामागुची और पीवी सिंधु के बीच हुए इस मुकाबले में सिंधु को हार का सामना करना पड़ा और ब्रांज से ही संतोष करना पड़ा।
सर्विस में देरी बनी वजह
सिंधु दूसरे गेम में 14-13 से आगे चल रही थीं। उन्हें सर्विस करनी थी। रेफरी ने उन्हें शटल यामागुची को देने को कहा। रेफरी और चेयर अंपायर का कहना था कि सिंधु ने सर्विस करने में काफी देर की। इस वजह से शटल यामागुची को देने के लिए कहा गया। वहीं सिंधु का कहना था कि यामागुची तैयार नहीं थीं, इसलिए उन्होंने सर्विस नहीं की। इस पर सिंधु की अंपायर के साथ बहस भी हुई। उसके बाद सिंधु की लय टूट गई। एक बार स्कोर 19-19 की बराबरी पर था। फिर सिंधू पिछड़ गईं और दूसरा गेम हार गईं।
साइना और सानिया भी दिखा चुकी हैं गुस्सा तीन साल पहले यानी साल 2019 में साइना नेहवाल ने बासेल में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान हो रही अंपायरिंग पर सवाल उठाए थे। साइना को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 12वीं वरीयत प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके लिए साइना ने अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए। उनके पति और भारतीय खिलाड़ी पी. कश्यप ने भी इस करीबी हार के बाद खराब अंपायरिंग पर निराशा जताई थी।
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
इस पर साइना ने ट्वीट करते हुए लिखा था – मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है, दूसरे गेम में अंपायर ने 2 बार मैच प्वाइंट को मेरे हक में नहीं दिया। दूसरे गेम के बीच में अंपायर ने मुझ से कहा लाइन अंपायर को अपना काम करने दें और यह मेरी समझ से परे है कि अंपायर मैच पॉइंट के फैसले को कैसे पलट सकते हैं। बेहद ही खराब।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में खेली जा रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान रूस की गैरवरीय केसिना के खिलाफ साइना मैच प्वाइंट पर थीं कि अचानक उन्होंने चेयर अंपायर के पास जाकर मैच जारी न रखने की बात कही। उस समय साइना 21-17, 20-18 से आगे थीं। देखते ही देखते उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में सन्नाटा पसर गया और साइना अपनी किट उठाकर कोर्ट से बाहर निकल गईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.