कन्हैया लाल हत्याकांड में बोले इरफान पठान: किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है
- Hindi News
- Sports
- Rajasthan Udaipur Murder Controversy; Irfan Pathan On Kanhaiya Lal Kanhaiya Lal Death
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड की लगातार देश के सेलेब्रेटी आलोचना कर रहे हैं। इस हत्याकांड की खेले के दिग्गज भी कड़ी निंदा कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने कन्हैया लाल हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है। 37 साल के पूर्व खिलाड़ी ने इस घटना को इंसानियत को चोट पहुंचाने वाला बताया है।
पठान ने एक सोशल पोस्ट करते हुए इसे शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला किसी भी धर्म को मानने वाला हो, यह सही नहीं है। ऐसी घटना से मानवता को चोट पहुंचती है। इरफान ने लिखा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस (धर्म) पर विश्वास करते हैं। किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाने का मतलब इंसानियत को चोट पहुंचाने जैसा है।
क्या है मामला
बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी। हत्या के बाद जहां उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। दरअसल कन्हैयालाल के 8 साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. इसके बाद कुछ ल… कुछ लोग नाराज हो गए और तीन आरोपियों ने युवक की उसकी ही दुकान में घुसकर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.