कई रिकॉर्ड्स जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बन चुके,IPLको इंतजार: सर्वोच्च स्कोर, ओवर में 6 छक्के, सबसे तेज फिफ्टी अब तक नहीं बने
मुंबई18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आंकड़ों में आईपीएल इस साल 1000 मैच पूरे कर लेगा। बुधवार तक 968 मैच हो चुके हैं। यह पिछले 16 सालों में टेस्ट प्लेइंग नेशंस के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 1051 टी20 मैचों से कुछ ही कम है। हालांकि, आईपीएल के 16 सीजन में अभी तक 1000 से ज्यादा खिलाड़ी खेल चुके हैं, जो इंटरनेशनल में इस दौरान उतरे 965 खिलाड़ियों से ज्यादा है।
लीग में खेलने वाले दुनियाभर के टॉप प्लेयर्स इस लीग में हर साल कई रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हैं, लेकिन फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो अभी तक आईपीएल में बन या टूट नहीं पाए हैं। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर:
ओवर में 6 छक्के: इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार लग चुके
द. अफ्रीका के हर्षल गिब्स वनडे में 6 गेंदों पर 6 छक्का जड़ चुके हैं।
आईपीएल में कोई भी बल्लेबाज एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने में सफल नहीं हो पाया है। इंटरनेशनल में 4 बार ऐसा हो चुका है। द. अफ्रीका के हर्षल गिब्स वनडे में, जबकि भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड टी20 में ऐसा कर चुके हैं। अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा भी वनडे में ओवर में छह छक्के जमा चुके हैं।
सबसे बड़ा स्कोर: इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 रन पीछे IPL
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 2013 में बेंगलुरू ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था। इंटरनेशनल में इससे बड़ा स्कोर दो बार बन चुका है। 2019 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278/3 का विशाल स्कोर बनाया था। उस मैच में हजरतुल्लाह जाजई ने 16 छक्कों की मदद से 162* रन बनाए थे।
डबल हैट्रिक: आईपीएल में कभी नहीं, इंटरनेशनल में चार बार
श्रीलंका के मलिंगा ने साल 2019 में 4 गेंदों पर 4 विकेट ले चुके हैं।
लगातार चार गेंदों में 4 विकेट लेने को डबल हैट्रिक कहा जाता है। इंटरनेशनल टी20 में ऐसा 4 बार हो चुका है। श्रीलंका के मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान साल 2019, आयरलैंड के कुर्टिस कैम्फर साल 2021 और जेसन होल्डर 2022 में यह कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल में अभी तक यह रिकॉर्ड संभव नहीं हो पाया।
सबसे तेज अर्धशतक: युवराज का 16 साल पुराना रिकॉर्ड कायम
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े। उन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल या आईपीएल में नहीं टूटा है। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी केएल राहुल (14 गेंद) के नाम है। युवराज के अलावा ऑस्ट्रिया के मिर्जा हसन 2019 में 13 गेंदों में फिफ्टी जमा चुके हैं।
किफायती बॉलिंग: 10 से कम रन देकर 6 विकेट IPL में नहीं
IPL में इंटरनेशनल क्रिकेट जैसी किफायती गेंदबाजी नहीं हुई। मौजूदा रिकॉर्ड मुंबई के अल्जारी जोसेफ के नाम है, जिन्होंने 2019 में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इंटरनेशनल टी20 में 4 बार ऐसा हुआ, जब गेंदबाजों ने 10 रन के भीतर 6 विकेट लिए। टेस्ट प्लेइंग नेशंस में भारत के दीपक चाहर 7 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.