ओलिंपिक में गोल्ड का दावेदार कोरोना पॉजिटिव: अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनड्रिक्स पॉजिटिव आए, 44 खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया
टोक्यो7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैम केनेड्रिक्स पोल वॉल्ट के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं।
कोरोनाकाल में हो रहे टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार को अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनेड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा वर्ल्ड तैंपियन केनेड्रिक्स ओलिंपिक से बाहर गए हैं। कोरोनो के खतरे को देखते हुए 44 एथलीटों को आइसोलेट किया गया था। इनमें से 41 को अब ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के 3 एथलीट अब भी आइसोलेशन में हैं।
रियो ओलिंपिक के मेडलिस्ट हैं केनेड्रिक्स
केनेड्रिक्स का बाहर होने अमेरिकी एथलेटिक्स दल के लिए झटका माना जा रहा है। उन्होंने 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद 2017 और 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनने से टोक्यो में उन्हें गोल्ड मेडल का दावेदार भी माना जा रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के तीनों एथलीट का हुआ कोरोना टेस्ट
केनेड्रिक्स के कॉन्टैक्ट में आए तीनों ऑस्ट्रेलियाई एथलीट का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया। अच्छी बात यह है कि इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इन तीनों को अभी आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
टोक्यो में गुरुवार को आए कोरोना के 3865 मामले
टोक्यो में इन दिनों कोरोना के मामलों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। गुरुवार को वहां कोरोना के 3865 नए मामले आए। एक दिन पहले 3177 मामले आए थे। गुरुवार को ओलिंपिक अटेंड करने वाले दो लोगों को कोरोना के कारण अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा। इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन ने दावा किया है कि टोक्यो में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओलिंपिक कारण नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.