ओलिंपिक में आज नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगे: 13 खिलाड़ियों की बीच होगी कांटे की टक्कर, एथलीट के चाचा भीम चोपड़ा बोले- सोना तो म्हारे छोरे का ही है
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Neeraj Chopra Will Play In The Final Of Javelin Throw Today, Athletics Federation Officials Will Also Watch The Match With Family In The Village
पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा।
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से आज पूरे देश को जापान के टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। अब तक के प्रदर्शन को देखकर नीरज का गोल्ड मेडल पक्का माना जा रहा है। फाइनल मुकाबले के लिए नीरज शाम 4:30 बजे मैदान में उतरेंगे। मुकाबला देखने के लिए नीरज चोपड़ा के पानीपत स्थित घर के पास एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस पर ही परिवार और एथलेक्टिक्स फेडरेशन के अधिकारियों के साथ सभी लोग मैच देखेंगे।
चाचा बोले- जीत भारत की ही होगी
वहीं नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा है कि गोल्ड मेडल तो म्हारे छोरे का ही है। फाइनल में कुल 14 खिलाड़ी हैं, जिनमें कांटे की टक्कर होगी। इनमें पाकिस्तान के एथलीट ए. नदीम भी शामिल हैं। किसी भी खेल में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के आमने-सामने होकर रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है और जीत हमारी ही होगी।
पहले ही प्रयास में किया था फाइनल के लिए क्वालिफाई
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि जेवलिन थ्रो में उनका नेशनल रिकॉर्ड 88.07 मीटर है। देश को नीरज से एक नया रिकॉर्ड बनाकर मेडल जीतने की उम्मीद है।
वजन घटाने के लिए स्टेडियम पहुंचे नीरज बने जेवलिन थ्रो के स्टार
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम सिंह ने बताया कि बचपन से ही नीरज का वजन अधिक था। वजन घटाने के लिए स्टेडियम जाना शुरू किया। दौड़-भाग की। इसके बाद भाला थाम लिया। कड़ी मेहनत के बल पर नीजर आज यहां तक पहुंचा है। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा किसान और मां सरोज देवी गृहणी हैं। नीरज दोनों बहने और चचेरे भाई-बहन भी फिजिकल फिटनेस के लिए रोजाना स्टेडियम में पसीना बहाते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.