ओला स्कूटर में फिर गड़बड़ी: अब ओला S1 प्रो स्कूटर का अगला पहिया टूटकर अलग हुआ, इसके पहले लगी थी आग
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओला S1 प्रो की क्वालिटी को लेकर एक और मामला सामने आया है। एक ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो सड़क के किनारे खड़ा है और उसका फ्रंट सस्पेंशन और व्हील बुरी तरह से टूट गया है।
इतनी बड़ी गड़बड़ी के पीछे की वजह क्या है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि यह घटना किस शहर और किस वजह से हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।इस घटना के पहले खबर आई थी कि एक ओला S1 प्रो में अपने-आप ही आग लग गई।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह ओला S1 प्रो ब्लू कलर के शेड में और इसका फ्रंट सस्पैंशन स्कूटर से अलग हो गया है और इसका व्हील आगे की ओर पड़ा हुआ है। यह डैमेज ओला S1 प्रो सड़क के किनारे खड़ा है।
ओला S1 प्रो ब्लू कलर के शेड में और इसका फ्रंट सस्पैंशन स्कूटर से अलग हो गया है और इसका व्हील आगे की ओर पड़ा हुआ है। यह डैमेज ओला S1 प्रो सड़क के किनारे खड़ा है।
पहिए के टूटने की दो वजह
हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक इस घटना के पीछे दो वजह हो सकती हैं। पहला जब स्कूटर का मालिक इसे बिजी सड़क में चला रहा होगा तो यह स्कूटर किसी बड़े पत्थर से टक्कर की वजह से हुआ होगा, जिससे आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया दूसरा इस स्कूटर का अगला हिस्सा अपने आप टूट गया।
ओला S1 प्रो की बिल्ट क्वालिटी पर उठ रहे सवाल
इस घटना को लेकर ओला इलेक्ट्रिक और स्कूटर मालिक दोनों ने अभी तक अपना ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। हालांकि अगर यह स्कूटर अपने आप टूटी है, तो ऐसे में ओला S1 प्रो की बिल्ट क्वालिटी पर भी सवाल खड़ा होता है, जो पहले से ही कई बिल्ट क्वालिटी और तकनीकी को झेल रही है। ओला S1 प्रो को अपनी औसत से कम बिल्ड क्वालिटी के लिए हाल के दिनों में काफी आलोचना झेलनी पड़ी है।
पुणे में सड़क के किनारे खड़ी एक ओला S1 प्रो में अपने आप आग लग गई थी, जिसके कारण कुछ ही समय में स्कूटर जलकर राख हो गया था।
टूटे बॉडी पैनल के साथ डिलीवरी की भी शिकायत मिली
स्कूटर के कई मालिकों ने, जिन्होंने इसे खरीदा है, उन्होंने कम क्वालिटी वाले बॉडी पैनल, गलत फिटिंग व फिनिश लेवर और सॉफ्टवेयर गड़बड़ के बारे में शिकायत की है। कुछ मालिकों ने तो टूटे बॉडी पैनल के साथ अपने स्कूटर के डिलीवरी की शिकायत की है।
ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में तकनीकी खराबी के लिए भी चर्चा में आया था। पुणे में सड़क के किनारे खड़ी एक ओला S1 प्रो में अपने आप आग लग गई थी, जिसके कारण कुछ ही समय में स्कूटर जलकर राख हो गया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.