ओप्पो A57 (2022) फोन लॉन्च: दमदार बैटरी से 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा; कीमत 13999 रुपए
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A57 (2022) लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स
ओप्पो A57 (2022) की कीमत
स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले ओप्पो A57 (2022) की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है। फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
ओप्पो A57 के स्पेसिफिकेशंस
- ओप्पो A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612×720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी है।
- इसमें 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.