ऑस्ट्रेलिया VS वेस्टइंडीज दूसरा वन-डे: वेस्टइंडीज के एक कोचिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित ; टॉस के बाद मैच को स्थगित किया गया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indies Vs Australia 2nd ODI; WI Vs AUS A West Indies Coaching Staff Corona Infected; The Match Was Adjourned After The Toss
बारबाडोस6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के एक कोचिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित का मामला सामने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजर गेविन डोवी और डॉक्टर लेह गोल्डिंग ने स्थिति पर चर्चा की।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। 22 गुरुवार को बारबाडोस में उसे वेस्टइंडीज के साथ तीन वन-डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच
खेलना था, लेकिन इस मैच को वेस्टइंडीज के कोचिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की वजह से टॉस के बाद इसे रोक दिया गया।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस मैच के लिए टॉस हो चुका था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा हो गई, लेकिन फिर भी मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। पहले खिलाड़ियों को बताया कि तकनीकि दिक्कतों की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है। बाद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तुरंत होटल में पहुंचने के लिए कहा गया, उन्हें बताया गया कि बायो-बबल में मौजूद किसी शख्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसकी वजह से मैच को स्थगित कर दिया गया है।
दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल में आइसोलेशन पर
क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया- ‘ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि वेस्टइंडीज के एक नॉन-प्लेइंग स्टाफ में शामिल एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्टट पॉजिटिव आई है। इस वजह से केनिंग्स्टन ओवल में टॉस होने के बाद इस मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल में आइसोलेशन पर रहेंगे। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना की जांच की जाएगी और कोरोना रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया वन-डे सीरीज में 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया ने तीन वन-डे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं इससे पहले हुए पांच टी-20 मैचों की सीरीज पर वेस्टइंडीज ने 4-1 कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से बांग्लादेश में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से बचे मैच कब खेले जाएंगे, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।
रिले मेरेडिथ को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
रिले मेरेडिथ को करना था डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिले मेरेडिथ को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। मैच स्थगित होने की घोषणा से पहले ही एरोन फिंच ने उन्हें टोपी भेंट की थी। अब मेरेडिथ को डेब्यू करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.