ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज: साउथ अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया, दूसरी पारी में 2 विकेट पर 106 रन बनाए
सिडनी4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। बारिश से बाधित रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 4 विकेट पर 475 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं अफ्रीका की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई।
आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 106 रन बना कर कंगारुओं के क्लीन स्वीप के मनसूबे पर पानी फेर दिया।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। ब्रिस्बेन में खेला गया पहला मैच कंगारुओं ने छह विकेट से जीता था, वहीं मेलबर्न में खेले गए मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 182 रनों अपने पक्ष में किया था।
1992 के बाद ऑस्ट्रेलिया में साउथ अफ्रीका नहीं सका एक भी टेस्ट
अफ्रीकी टीम 1992 के बाद से पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई। ओवरऑल यह छठा मौका है जब अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिना एक भी टेस्ट जीते लौटना पड़ रहा है।
सारेल इरवी ने दूसरी पारी में 124 गेंदों का सामना कर नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में अफ्रीकी की अच्छी बल्लेबाजी
पहली पारी में फ्लॉप रहे अफ्रीकी बल्लेबाज दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में केलव 15 रन बना सके ओपनर सारेल इरवी ने दूसरी पारी में 124 गेंदों का सामना कर नाबाद 42 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक कालसन ने भी 61 गेंदों का सामना कर 35 रन बनाए। वहीं टेंबा बावुमा 42 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। वहीं अफ्रीका का दूसरा विकेट पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले पैट कमिंस ने लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.