ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस घर लौटे: परिवार के स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए लिया फैसला, इंदौर टेस्ट में करेंगे वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद अपने घर सिडनी लौटे है। कमिंस की फैमिली में स्वास्थ्य संबंधी समस्या आई है, जिस वजह से टूर के बीच में उन्होंने घर जाने का फैसला लिया। हालांकि वे 1मार्च को इंदौर में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट खेलेंगे। इस समय ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 2-0 से पीछे है।
कमिंस दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र फास्ट बॉलर थे। हालांकि उन्होंने चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं की। भारत ने 115 रन के टारगेट को आसानी से चेज किया और मैच जीत लिया।
अगर कमिंस नहीं आए तो कौन करेगा कप्तानी
कमिंस इंदौर टेस्ट में खेलेंगे। हालांकि, अगर वे किसी कारण नहीं आ पाए तो टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ लीड करेंगे। दो मौकों पर स्मिथ कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर चुके है। कमिंस एडिलेड में 2021-22 एशेज का दूसरा टेस्ट कोरोना की वजह से नहीं खेल पाए थे। वे 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में भी थाई की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उस समय स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।
कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास कौनसे फास्ट बॉलर
कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क और जोश हाजेलवुड है, जो अगले मैच में वापसी कर सकते है ,जबकि स्कॉट बोलैंड और लांस मॉरिस अभी भी दस्ते के साथ हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी अपनी चोट से भर चुके है और सेलेक्शन के लिए मौजूद है।
अभी दो टेस्ट बाकी, फिर ट्रॉफी भारत के नाम कैसे
इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है। ऐसे में आप पूछ सकते हैं कि दो मैच जीतने पर ही ट्रॉफी भारत के नाम कैसे हो गई। इसका जवाब यह है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ने जीती थी।
दो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जब किसी ट्रॉफी के लिए होती है, तो सीरीज के ड्रॉ होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उसी टीम को मिलती है, जिसने पिछली बार उस पर कब्जा जमाया हो। एशेज में भी ऐसा ही होता है।
हालांकि टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है उससे इस बात के भी पूरे आसार हैं कि वह इस सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप भी कर सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.