ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत: दूसरे मुकाबले को 419 रनों से जीता, सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया
एडिलेड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को अपने घर में क्लीन स्वीप किया है। उसने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 419 रनों की जीत दर्ज की है। रनों के लिहाज से यह उसकी टेस्ट में वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम ने सर जो गैरी सोबर्स की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को 14 फरवरी 1969 को सिडनी में 382 रनों से हराया था।
एडिलेड में रविवार को 5 दिनी मुकाबले के आखिरी दिन 497 के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम 77 रनों पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से शिवनारायण चन्द्रपाल के बेटे तेगनारायण चंद्रपाल ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को पार नहीं कर सका। मेजबान टीम की ओर से मिशेल स्टार्क, मिचेल निसार और स्कॉट बोल्डन ने एक समान 3-3 विकेट चटकाए। जीत के हीरो ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 175 और दूसरी पारी में 38* रन बनाए।
कंगारू टीम ने पहला टेस्ट 164 रनों से जीता था।
मैच रिपोर्ट पढ़ने से पहले फोटोज में देखिए मैच का रोमांच
सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम।
जेसन होल्डर का विकेट सेलिब्रेट करते स्टार्क और साथी।
ड्वेन थॉमस को आउट करने के बाद स्टार्क और कैमरून ग्रीन।
पवेलियन की ओर जाते हुए जोशुआ डिसिल्वा और ऑस्ट्रेलियाई टीम सेलिब्रेट करते हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने 199/6 पर घोषित की दूसरी पारी
पहला टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी 199/6 के स्कोर पर घोषित की थी। उसकी की ओर उस्मान ख्वाजा ने 45, ट्रेविस हेड ने 38, स्टीव स्मिथ ने 35, मार्नश लाबुशेन ने 31 और डेविड वार्नर ने 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 3 और रोस्टन चेज ने 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 511/7 पर घोषित की थी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली 511/7 रन पर घोषित की थी। उसकी ओर से मार्नस लाबुशेन ने 163 और ट्रेविस हेड ने 175 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 214 रन ही बना सकी थी। उसकी ओर से तेगनारायण चंद्रपाल 47 रन ही बना सके थे।
पहली पारी में लाबुशेन और हेड ने शतक जमाए थे अगली ग्राफिक में देखिए दोनों की पारियां…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.