ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलेंगे जोकोविच: आयोजकों ने कहा सोमवार को मैदान पर उतरेंगे, वीजा रद्द पर जल्द आज आएगा फैसला
- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Organizers Said They Will Hit The Ground On Monday, Decision Will Come Soon On Visa Cancellation
ऑस्ट्रेलिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वो सोमवार को रॉड लेवर एरिना में ओमिर केकमानोविच के खिलाफ पहले दौर का मैच खेलेंगे। इसकी जानकारी आयोजकों द्वारा दी गई है। वहीं, उनके वीजा कैंसिल के मामले में अदालत का फैसला अभी भी लंबित है। जोकोविच ने इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक द्वारा फेडरल कोर्ट में अपना वीजा रद्द करने की अपील की है।
कोर्ट इस मामले में आज अपना फैसला जारी कर सकता है कि ये सर्बियाई खिलाड़ी देश में रह सकता है या नहीं। जोकोविच के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने न तो अपने देश में और न ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।
ऑस्ट्रेलिया सरकार का क्या कहना है?
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा बताया है। ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट में आने से पहले जोकोविच कोरोना संक्रमित थे, इसके बावजूद पिछले महीने अपने देश सर्बिया के कई कार्यक्रमों में भाग लिया था। जोकोविच ने खुद माना था कि उन्होंने पॉजिटिव रहते हुए भी एक पत्रकार से मुलाकात की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए इमिग्रेशन फॉर्म में गलतियां भी की थीं। इसके कारण वो जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे उनका वीजा रद्द कर दिया गया था।
पहले जीत चुके हैं केस
जोकोविच का दूसरी बार वीजा रद्द किया गया है। पहली बार वीजा रद्द होने के मामले में नोवाक ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ केस जीत लिया था। मेलबर्न कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जोकोविच के वीजा रद्द करने के फैसले को गलत माना था। अदालत ने आदेश दिया था कि उनका पासपोर्ट और बाकी जो भी सामान सरकार द्वारा जब्त किया गया है, उसे तुरंत वापस किया जाए। इसके बाद उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.