ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन ने कैच पकड़ रहे इंग्लिश बॉलर को धकेला: ट्रोल हुए; कप्तान ने नहीं की ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की अपील
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs England 1st T20 Update; Mark Wood, Jos Buttler, Matthew Wade Obstruction Incident
पर्थ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेड ने 21 रन का योगदान दिया।
क्रिकेट जगत में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियंस को शर्मसार होना पड़ा। जब पर्थ में रविवार को पहले टी-20 मुकाबले के दौरान मैथ्यू वेड ने कैच लेने का प्रयास कर रहे मार्क वुड को जानबूझकर धक्का मारा। हालांकि, वे आउट नहीं हुए। क्योंकि, इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट की अपील नहीं की। वेड आउट तो नहीं हुए, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में मार्क वुड ने मैथ्यू वेड को बॉल डॉली और बॉल विकेट के ऊपर खड़ी हो गई। ऐसे में गेंद डालने के बाद मार्क वुड कैच पकड़ने के लिए दौड़े वे बॉल तक पहुंचते उससे पहले ही वेड ने उन्हें धक्का मारा। इतना ही नहीं उन्हें रोकने की कोशिश की। क्रिकेट में ऐसा करने की मनाही है। कोई भी बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा नहीं डाल सकता है। इसे चीटिंग की श्रेणी में रखा गया है। इस घटना के बाद पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने वेड को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अब जानिए क्या है ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड
यदि कोई बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में अवरोध पैदा करता है या फिर बॉल को डिफलेक्ट करता है। तो उसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड द फील्ड के तहत आउट करार दिया जा सकता है। बशर्ते फील्डिंग कर रही टीम के कप्तान को उस बल्लेबाज के खिलाफ ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की अपील करनी होगी। उसके बाद यदि फील्ड अंपायर को लगता है कि वाकई में बल्लेबाज ने जानबूझकर फील्डिंग में बाधा डाली है तो अंपायर संबंधित बल्लेबाज को आउट दे सकते हैं।
फैंस को आई वर्ल्ड कप फाइनल की याद
इस घटना ने फैंस को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिला दी। जब आखिरी ओवर में गुप्टिल के थ्रो पर बॉल जोस बटलर के बल्ले से लगकर बाउंड्री की ओर चल गई थी और इंग्लैंड को फ्री के 6 रन एक्स्ट्रा मिल गए थे। ऐसे में यह मैच सुपरओवर में चला गया था। तब बटलर पर भी आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर डाइव लगाई थी।
फाइनल में जोस बटलर ने 59 रन बनाए। जबके बेन स्टोक्स ने 84 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया
इंग्लैंड ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया। उसकी ओर से एलेक्स हेल्स (84) और जॉस बटलर (68) के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 132 रनों साझेदारी की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन ही बना सकी। हेल्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.