ऑस्ट्रेलियन ओपन: पेट की परेशानी से जूझते हुए नडाल ने क्वार्टर फाइनल में हासिल की जीत; सेमीफाइनल में उनका सामना इटली के 7वीं सीड माटेओ बेरेटनी से
- Hindi News
- Sports
- Australian Open 2022 Rafael Nadal Wins Five setter Against Denis Shapovalov Ash Barty Cruises Into Semi Final
मेलबर्न2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। छठी सीड नडाल ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मैच के बीच पेट में दर्द होने के बाद भी कनाडा के 14वीं सीड डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया। 2009 के चैंपियन नडाल ने 4 घंटे और 8 मिनट में जीत हासिल की। 35 साल के नडाल 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे। मैच के दौरान उनके पेट में परेशानी थी और मैच के बीच में ही दवाई भी लेनी पड़ी।
21 वें ग्रैंड स्लैम से दो कदम दूर
नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम टाइटल से सिर्फ दो कदम दूर हैं। सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड नडाल के साथ फेडरर और जोकोविच के नाम है। नडाल एक बार 2009 में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत सके हैं और पिछले 13 में से सात बार क्वार्टर फाइनल में हारे हैं।
सेमीफाइनल में माटेओ बेरेटिनी से
अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा। सेमीफाइनल में उनका सामना इटली के 7वीं सीड माटेओ बेरेटनी से होगा। बेरेटिनी ने फ्रांस के मोंफिल्स को 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 6-2 से हराया। बेरेटिनी टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचने वाले पहले इटैलियन पुरुष खिलाड़ी हैं।
सानिया-राजीव की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारी
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफर समाप्त हो गया। मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की जेसन कुब्लर और जैमी फॉर्लिस की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया।
बार्टी भी पहुंची सेमीफाइनल में
महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी बिना कोई सेट हारे सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बार्टी ने अमेरिका की पेगुला को 6-2, 6-0 से हराया। बार्टी ने मैच को 63 मिनट में अपने नाम किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका की ही मेडिसन कीज से होगा। कीज ने चौथी सीड बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-2, 6-2 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.