एशिया कप में महिला टीम की हैट्रिक जीत: UAE को 104 रन से हराया, जेमिमा ने खेली 75 रन की धमाकेदार पारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Bangladesh Women’s Asia Cup 2022 Match; Sabbineni Meghana, Smriti Mandhana, Richa Ghosh
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेमिमा रोड्रिग्ज प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप में टीम इंडिया ने तीसरी जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बुधवार को UAE को 104 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जवाब में UAE की टीम 20 ओवर में सिर्फ 74 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थी। उनकी जगह पर स्मृति मंधाना को कमान सौंपी गई थी। इससे पहले मैच में भारत श्रीलंका और दूसरे मैच में मलेशिया को हराया था।
भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 75 और दीप्ति शर्मा ने 64 रन की पारी खेली। महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 41 रन से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को 151 रन का टारगेट दिया था।
चोट के बाद वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 बॉल पर 76 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकला था। उनका स्ट्राइक रेट 143.39 का रहा। इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 30 गेंद में 33 रन निकले थे। उन्होंने 2 चौका और 1 छक्का लगाया था। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रन पर ऑल-आउट हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, जेमिमा रोड्रिग्ज, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
UAE: थीर्थ सतीश (विकेटकीपर), ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोडागे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल (कप्तान), खुशी शर्मा, प्रियांजलि जैन, समायरा धरणीधरका, वैष्णव महेश, माहिका गौर, सुरक्षा कोट्टे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.