एशिया कप पर PCB और ACC आमने-सामने: नजम सेठी बोले- पाकिस्तान को जानकारी नहीं दी गई, एशियन काउंसिल का जवाब- मेल किया था
स्पोर्ट्स डेस्क6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान की मेजबानी में सितंबर महीने में होने जा रहे वनडे एशिया कप 2023 के आयोजन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) सामने-सामने हैं। मामला एशिया कप के कैलैंडर लॉन्च का है।
दरअसल, एक दिन पहले गुरुवार को ACC चेयरमैन जय शाह ने साल 2023-24 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल का स्ट्रक्चर और क्रिकेट कैलेंडर जारी किया था। इसमें एशिया कप का शेड्यूल भी शामिल है।
इस पर PCB के नए मुखिया नजम सेठी ने तंज कसते हुए कहा- ‘एशिया क्रिकेट काउंसिल की संरचना और 2023-24 के एकतरफा कैलेंडर पेश करने के लिए शुक्रिया। इसी तरह आपको हमारे PSL-2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर देना चाहिए।’ उनका संकेत था कि जय शाह ने एशियन कैलेंडर अपने मन से जारी कर दिया और सदस्य होने के नाते कोई संपर्क तक नहीं किया।
अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सेठी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि हमने पाकिस्तानी बोर्ड को एक ईमेल के माध्यम से जानकारी दी है।
अगले कुछ साल में भारत-पाक की मेजबानी में होने वाले इवेंट
अब जानिए क्या है पूरा विवाद
यह पूरा विवाद पिछले साल अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में BCCI सेक्रेटरी और ACC चेयरमैन जय शाह के बयान से शुरू हुआ। तब शाह ने कहा था- ‘भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस टूर्नामेंट के कुछ मैचों का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा।’ पूरा बयान पढ़ने के लिए क्लिक करिए…पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
शाह के बयान पर भड़क गए थे राजा
जय शाह के इस बयान पर PCB के तत्कालीक अध्यक्ष रमीज राजा भड़क गए। उन्होंने यह तक कह दिया कि यदि पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान भी एशिया कप नहीं खेलेंगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…मेजबानी छीनी तो एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान
वर्ल्ड कप हारने के बाद हटाए गए राजा
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा को PCB चीफ पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह नजम सेठी अध्यक्ष बने थे। रमीज को हटाए जाने की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की छुट्टी
पहले नरम रुख, फिर भड़के
पाक क्रिकेट के प्रमुख नजम सेठी पिछले महीने ही PCB चीफ नियुक्त हुए हैं। मुखिया बनने के बाद सेठी ने इस विवाद पर सकारात्मक संकेत दिए थे। उन्होंने क्या कहा…यह पढ़ने के लिए क्लिक करें…मुखिया बदलने के बाद ही नर्म हुआ PCB
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.