एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023: फिर छाई हरियाणवीं मुक्केबाज; देश की झोली में डाले 7 पदक, अंतिम पंघाल ने जीता सिल्वर
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- 2023 Asian Wrestling Championships; India Got Third Position| Antim Panghal, Anshu Malik, Nisha Dahiya, SAI Media, Sonam Malik
पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में एक बार फिर हरियाणवियों ने अपना लोहा मनवाया है। देश की महिला खिलाड़ियों ने भारत की झोली में फिर से पदक डाले हैं। अपने मुक्को के बल पर अंतिम पंघाल ने सिल्वर जीता है।
जबकि अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा), रीतिका हुड्डा (72 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते हैं। इस चैम्पियनशिप में भारत को कुल 7 पदक मिले हैं। साई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने 2 सिल्वर और 5 कांस्य पदक जीते हैं।
तकनीकी कारणों से फाइनल में हारी अंतिम पंघाल
इस साल अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे भारत के उभरते एथलीटों में से एक अंतिम पंघाल ने बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में रजत पदक जीता। 18 साल की पंघाल ने 53 किग्रा के फाइनल तक पहुंचने के अपने सफर में सिर्फ एक अंक गंवाया। फाइनल में उसकी प्रतिद्वंद्वी जापान की 2021 विश्व चैम्पियन अकारी फुजिनामी थी, जिसने तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से अंतिम पंघाल को 10-0 से हराया।
तकनीकी श्रेष्ठता से कांस्य जीती अंशु मलिक
2021 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक ने तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से मंगोलिया की एर्डेनेसुवद बैट एर्डीन के खिलाफ 10-0 से कांस्य पदक जीता। इससे पहले, पूर्व एशियाई चैंपियन और अंतिम स्वर्ण पदक विजेता जापान की साए नानजो ने चीन की क्यू झांग और सिंगापुर की डेनिएल सु चिंग लिम पर जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में 5-1 से हराया था।
टोक्यो 2020 ओलंपियन सोनम मलिक 2017 के विश्व चैंपियन मंगोलिया की ओरखोन प्योरवदोर्ज के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गई। लेकिन प्योरवदोर्ज के फाइनल में पहुंचने के साथ, सोनम मलिक ने रेपेचेज के माध्यम से कांस्य पदक हासिल किया। कांस्य पदक के मुकाबले में सोनम मलिक ने 2019 एशियाई चैम्पियन और मौजूदा विश्व नंबर 2 चीन की जिआओजुआन लुओ को 5-1 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.