एशियन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु: एचएस प्रणौय और सात्विक-चिराग ने भी अगले राउंड में जगह बनाई
- Hindi News
- Sports
- Asia Badminton Championship Results PV Sindhu HS Prannoy Satvik Chirag
दुबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीवी सिंधु ने चीन की हान यू को सीधे सेटों में हराया।
दुबई में खेली जा रही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विमेंस सिंगल में पीवी सिंधु, मेंस सिंगल में एचएस प्रणौय और मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
सिंधु ने चीन की हान यू को हराया
पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में चीन की हान यू को दो सेट में हराया। पहले सेट में सिंधु ने 21-12 से लीड बनाई। इसके बाद दूसरे सेट में 21-15 से आसान जीत प्राप्त की। अब सिंधु का मुकाबला चीन की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी एन से यंग से भिड़ेंगी, जिनका सिंधु के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में सभी में जीती है।
एच एस प्रनॉय ने दूसरे सेट में हारने के बाद किया शानदार कमबैक
एच एस प्रनॉय ने पोलैंड के वारडोयो को तीन सेट में हराया। पहले सेट में प्रनॉय 21-16 से जीते। इसके बाद वारडोयो ने एकतरफा सेट में प्रनॉय को 5-21 से शिकस्त दी। तीसरे सेट में प्रनॉय ने शानदार कमबैक किया और आखिरी सेट के करिबै मुक़ाब्लेम में 21-18 से जीत हासिल की।
सात्विक-चिराग की आसान जीत
काॅमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी ने एकतरफा लीड बनाते हुए दो सेट में कोरिया के यंग और सियुंग को हराया। पहले सेट में 21-13 से जीता और 21-11 से दूसरा सेट अपने नाम किया।
किदांबी श्रीकांत हारे
भारत के टॉप शटलर्स में से एक किदांबी श्रीकांत राउंड जीत नहीं सके। उन्हें मेंस सिंगल में कपां के कोदई नाराओंका ने 3 सेट में संघर्ष करते हुए हराया। पहला सेट नाराओंका ने 14-21 से जीता। दूसरे सेट में श्रीकांत ने कमबैक किया और 20-22 से हराया। लेकिन, तीसरे सेट में श्रीकांत एकतरफा मुकाबले में 21-9 से हार गए।
ट्रीसा-गायत्री ने दिया वॉकओवर
विमेंस डबल्स में में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने सामने वाले पेयर को वॉकओवर दे दिया। गायत्री ने चोट के कारण अपने दूसरे दौर के मैच से पहले नाम वापस ले लिया।
मिक्स्ड डबल्स में भी भारत क्वार्टर फाइनल में
मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी ने अपने कोरिया के सियो सेउंग जेई और चाई यू जंग के वाकओवर के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के डेजन फर्डिननस्याह और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा से होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.