एशियन ओलिंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे रणधीर: ओलिंपिक कमेटी ने शेख तलाल अल-सबा के चुनाव को मान्यता नहीं दी
- Hindi News
- Sports
- OCA Election| Randhir Singh Will Continue As Acting President Of OCA International Olympic Committee
लॉजेन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के खेल प्रशासक रणधीर सिंह ओलिंपिक कमेटी ऑफ एशिया (OCA) के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे, क्योंकि इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOA) ने नैतिक आयोग की सिफारिश पर OCA प्रेसिडेंट के लिए कुवैत के शेख तलाल फहद अल-अहमद अल-सबा के चुनाव को मान्यता देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, काउंसिल ने चुनावों की जांच शुरू कर दी है।
सिंह चीन के हांगझोउ में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के दौरान (OCA) के प्रभारी होंगे। IOC ने रणधीर को OCA के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन जारी रखने के लिए कहा है। IOC ने बैंकॉक में हाल ही में हुए OCA चुनावों में कथित संलिप्तता को लेकर कुवैत के शेख अहमद अल-फहद अल-सबा पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व महासचिव और आईओसी के पूर्व सदस्य रणधीर को पत्र लिखा।
पत्र में क्या लिखा- हमने तलाल अल-सबा के चुना को मान्यता नहीं दी
IOC ने अपने पत्र में लिखा- ‘IOC जांच अक्टूबर 2023 से पहले समाप्त होने की संभावना नहीं है और IOC ने शेख तलाल अल-सबा के चुनाव को मान्यता नहीं दी है, इसलिए काउंसिल OCA के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में आपके (रणधीर) साथ और बैंकॉक आम सभा से पहले मौजूद OCA कार्यकारी बोर्ड के साथ काम करना जारी रखेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आप OCA प्रशासन को सभी मामलों में निर्देश देना जारी रखेंगे, जिसमें किसी भी कार्यकारी बोर्ड, आम सभा और OCA के प्रशासन के लिए आवश्यक अन्य बैठकों को बुलाना शामिल है। IOC दैनिक प्रशासन कार्यों के लिए किससे संपर्क करे तो हमें खुशी होगी। अब IOC के मानद सदस्य पूर्व निशानेबाज रणधीर ने 1991 से 2015 तक OCA महासचिव के रूप में भी काम किया है।
तलाल बने थे अध्यक्ष
बैंकॉक में हुए चुनावों में शेख अहमद अल-फहद अल-सबा के भाई शेख तलाल फहद अल-अहमद अल-सबा शीर्ष महाद्वीपीय खेल निकाय के अध्यक्ष बने थे।
स्विस आपराधिक अदालत में जालसाजी के दोषी हैं तलाल फहद
ओपेक के पूर्व महासचिव शेख अहमद को 2021 में स्विस आपराधिक अदालत द्वारा जालसाजी का दोषी ठहराए जाने के बाद पहले ही आईओसी के सदस्य के रूप में निलंबित कर दिया गया था। फिर उन्होंने OCA के अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.