एलीना रिबाकीना बनी विंबलडन चैंपियन: फाइनल में ट्यूनीशिया की ओंस जैुबअर को हराया, खिताब जीतने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं
- Hindi News
- Sports
- She Defeated Tunisia’s Ons Jauber In The Women’s Singles Final, Becoming The Second Youngest Player To Win The Title
अमेरिका2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलीना रिबाकीना विंबलडन की नई महिला चैंपियन बन गई हैं। कजाकिस्तान की 23 साल की रिबाकीना ने फाइनल में अपने से कहीं ऊंची रैंक वाली ट्यूनीशिया की 27 साल की ओंस जैबुअर को 3-6, 6-2 ,6-2 से हराया। रिबाकीना का वर्ल्ड रैंकिंग 23 है। जबकि जैबुअर की वर्ल्ड रैंकिंग 3 है।
रिबानीका का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं जैबुअर भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थी। जैबुअर अरब और अफ्रीकी देशों की पहली महिला खिलाड़ी थीं,जो किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची।
रिबाकीना विंबलडन जीतने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
रिबाकीना विंबलडन जीतने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2011 में पहली बार चैंपियन बनीं पेत्रा क्वितोवा ने 21 साल की उम्र में विंबलडन का खिताब जीता था। वहीं स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। रिबाकीना मूल रूप से रूस की रहने वाली हैं।
रिबाकीना ने फाइनल में ट्यूनेशिया की ओंस जैबुअर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
जिम्नास्टिक और आइस हॉकी में बनाना चाहती थीं करियर
एलीना टेनिस से पहले जिम्नास्टिक और आइस हॉकी में करियर बनाना चाहती थीं। उनकी लंबाई अधिक होने की वजह से उनके पिता ने टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया। रिबाकीना की लंबाई अभी छह फुट है।
रिबाकीना का खिताब तक का सफर
- पहले दौर में अमेरिका की कोको वेंडेवेई को 7-8, 7-5 से हराया।
- दूसरे दौर में कनाडा की बियांका आंद्रेयस्कू को 6-4, 7-6 से हराया
- तीसरे दौर में चीन की क्विनवेन झेंग को 7-6, 7-5 से हराया।
- चौथे दौर में क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को 7-5, 6-3 से हराया।
- क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अजला तोम्जानोविच को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया।
- सेमीफाइनल में 16वीं वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।
- फाइनल में ट्यूनेशिया की ओंस जैबुअर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.