एलन मस्क ने यूक्रेन को अलर्ट किया!: कहा-सावधानी से स्टारलिंक का इस्तेमाल करें, रूस आपके नेटवर्क को निशाना बना सकता है
- Hindi News
- Tech auto
- ‘Please Use With Caution’: Elon Musk Warns That Starlink Can Be ‘targeted’ By Russia, Advises Caution
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एलन मस्क ने आज यूक्रेन में रहने वाले लोगों को स्टारलिंक सैटेलाइट सिस्टम का सावधानी से इस्तेमाल करने के लिए सतर्क किया है। उनका कहना है कि उनके कॉमर्शियल इंटरनेट नेटवर्क को रूसियों द्वारा टारगेट किया जा सकता है और पूरे सिस्टम को रोका जा सकता है। उन्होंने यूजर्स को सलाह दी कि जरूरत पड़ने पर ही स्टारलिंक को ऑन करें।
एलन मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि, “जरूरी चेतावनी स्टारलिंक एकमात्र नॉन रसियन कम्युनिकेशन सिस्टम है जो अभी भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में काम कर रही है, इसलिए नेटवर्क के टारगेट हो सकते हैं। कृपया सावधानी से इस्तेमाल करें।
स्पेसएक्स नेटवर्क के टारगेट होने की संभावना ज्यादा
मस्क ने कहा, जरूरत पड़ने पर ही स्टारलिंक चालू करें और एंटीना को लोगों से जितना हो सके, दूर रखें। कहा जा रहा है कि एलन मस्क द्वारा चलाई जा रही कंपनी स्पेसएक्स ने रूसी हमले के बीच यूक्रेन में स्टारलिंक यूजर टर्मिनल्स से भरा एक ट्रक भेजा है। यूक्रेन के वॉइस पीएम मायखाइलो फेडोरोव, ने देश में स्टारलिंक टर्मिनल्स को दिखाते हुए एक इमेज ट्वीट की थी।
स्पेसएक्स के ऑर्बिट में हजारों स्टारलिंक सैटेलाइट हैं, जो कंपनी को फाइबर-ऑप्टिक केबल की जरूरत के बिना, पृथ्वी के चारों ओर ब्रॉडबैंड सर्विस को बीम करने का फीचर देते हैं।
स्पेसएक्स ने 1,747 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट सेटअप
सैटेलाइट यूक्रेन को ऑनलाइन रख सकते हैं यदि रूस के हमले से इसका इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डैमेज हो जाता है। स्पेसएक्स ने अब तक 1,747 से ज्यादा स्टारलिंक सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में सेटअप किया है और कंपनी की कुल 40 हजार से अधिक लॉन्च करने की प्लानिंग है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.