एलन मस्क को एक दिन में दोहरी कामयाबी: स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों लेकर सुरक्षित लौटा, अटलांटिक महासागर में की लैंडिंग
12 घंटे पहले
स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क को एक ही दिन अंतरिक्ष और धरती दोनों जगहों से खुशखबरी मिली है। सोमवार को एक ओर जहां मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। वहीं, दूसरी तरफ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सुरक्षित वापसी की। यह कैप्सूल Axiom-1 मिशन के तहत एक प्राइवेट क्रू को लेकर अटलांटिक महासागर में फ्लोरिडा के नजदीक उतरा।
मिशन की कामयाबी के बाद कंट्रोलर ने लाइवस्ट्रीम के जरिए क्रू मेंबर का स्वागत करते हुए कहा- वापस पृथ्वी पर स्वागत है। Axiom-1 मिशन ह्यूमन स्पेसक्राफ्ट के लिए एक नए उदाहरण की शुरुआत का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि आपने अंतरिक्ष में कुछ ज्यादा दिन रुकने का मजा लिया होगा।
मस्क की स्पेसएक्स कंपनी का पूरा नाम स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन है। एक एक प्राइवेट स्पेस ट्रांसपोर्टेशन सर्विस कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।
मिशन के लिए 8 दिन तय थे
1 अप्रैल को लॉन्च किए गए Axiom-1 मिशन के लिए 8 दिन तय थे। लेकिन, अटलांटिक महासागर और मैक्सिको की खाड़ी में बारिश की वजह से मिशन की वापसी को कई बार टालना पड़ा। इसके बाद SpaceX और NASA ने Axiom के साथ बातचीत कर वापसी के प्लान को 24 अप्रैल तक टाल दिया था।
स्पेस स्टेशन समय-समय पर नागरिकों की मेजबानी करता रहता है, लेकिन यह मिशन अंतरिक्ष यात्रियों की पहली कॉमर्शियल टीम को ISS रिसर्च लैब की सैर कराई गई।
लोपेज-एलेग्रिया ने संभाली मिशन की कमान
मौसम सुधरते ही 15 दिन बाद रविवार को क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए इंटरनेशनल स्पेसस्टेशन से रवाना हो गया। इस मिशन की कमान NASA के रिटायर्ट अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज-एलेग्रिया के हाथ में थी। इसके अलावा पायलट के तौर पर लैरी कॉनर, मिशन एक्सपर्ट मार्क पैथी और इजराइली लड़ाकू पायलट एयटन स्टिब्बे भी इस मिशन में शामिल थे।
ट्विटर डील से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ सकते हैं…
26 से ज्यादा प्रयोग किए
अतंरिक्ष में रहते हुए क्रू ने 26 से ज्यादा प्रयोग किए। इनमें सैटेलाइट और फ्यूचर स्पेस रेसिडेंस, कैंसर स्टेम सेल स्टडी, एयर प्यूरिफिकेशन, टेस्टिंग ऐज कम्प्यूटिंग जैसी सेल्फ बिल्ड टेक्नोलॉजी शामिल हैं। साइंस और टेक्नोलॉजी एक्टिविटी के लिए नासा की प्रोसेस में एग्जियोम की पूरी सर्विस को आसान बनाया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.