एयरटेल का तिमाही रिजल्ट: कंपनी का प्रॉफिट 466% बढ़कर 1,607 करोड़ पर पहुंचा, ARPU 146 रु. से बढ़कर 183 रु. हुआ
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को 30 जून 2022 को खत्म तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 466% बढ़कर 1,607 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान अविधि में ये 283.50 करोड़ रुपए था। प्रॉफिट में तेजी का मुख्य कारण ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी है। कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भी 146 रुपए से बढ़कर 183 रुपए हो गया है।
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 32,805 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,854 करोड़ रुपए था। एयरटेल ने कहा कि ARPU में बढ़ोतरी और 4G ग्राहक के बढ़ने के कारण मोबाइल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27.4% की बढ़ोतरी हुई है। उसके 4G ग्राहक YoY 20.8 मिलियन और QoQ 4.5 मिलियन बढ़े हैं।
होम बिजनेस सेगमेंट रेवेन्यू 41.9% बढ़ा
एयरटेल के होम बिजनेस सेगमेंट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41.9% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान उसने 1.4 मिलियन ग्राहक जोड़े जिससे कुल ग्राहकों की संख्या 4.79 मिलियन पर पहुंच गई। Q1 के अंत में डिजिटल टीवी का ग्राहक आधार 17.4 मिलियन था। एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर मंथली ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स में सालाना आधार पर 65% का इजाफा हुआ है।
एंटरप्राइज और होम बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ
रिजल्ट पर कंपनी के MD और CEO गोपाल विट्टल ने कहा: ‘यह एक और ठोस तिमाही रही है। EBITDA मार्जिन अब 50.6% है। हमारे एंटरप्राइज और होम बिजनेस में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम है और स्ट्रॉन्ग डबल डिजिट ग्रोथ डिलीवर की है। इससे हमारे ओवरऑल पोर्टफोलियो की डायवर्सिटी इंप्रूव हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम ग्राहकों की स्पीड, कवरेज और लेटेंसी की जरूरतों को भी पूरा करने को लेकर आश्वस्त हैं।’
एयरटेल ने 19,867.8 MHz स्पेक्ट्रम हासिल किया
हाल ही में आयोजित 5G नीलामी में, एयरटेल ने 19,867.8 MHz स्पेक्ट्रम हासिल किया है। एयरटेल ने कहा कि अब उसके पास देश भर में सबसे वाइड मोबाइल ब्रॉडबैंड फुटप्रिंट है, जिससे कंपनी भारत में 5G रिवॉल्यूशन की शुरुआत करने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.11% की गिरावट के साथ 704.35 रुपए पर बंद हुआ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.