एफए कप का फाइनल: लिवरपूल के पास बेस्ट स्ट्राइक फोर्स, वही बनेगा एफए कप चैंपियन; सालाह बड़े मैच के खिलाड़ी, वे रहेंगे हीरो
- Hindi News
- Sports
- FA Cup Final Liverpool Have The Best Strike Force, They Will Become The FA Cup Champions; Salah A Big Match Player, He Will Remain A Hero
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![एफए कप का फाइनल: लिवरपूल के पास बेस्ट स्ट्राइक फोर्स, वही बनेगा एफए कप चैंपियन; सालाह बड़े मैच के खिलाड़ी, वे रहेंगे हीरो एफए कप का फाइनल: लिवरपूल के पास बेस्ट स्ट्राइक फोर्स, वही बनेगा एफए कप चैंपियन; सालाह बड़े मैच के खिलाड़ी, वे रहेंगे हीरो](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/05/14/_1652497954.jpg)
एफए कप का खिताबी मुकाबला शनिवार को वेंबले स्टेडियम में खेला जाएगा। 8 बार की चैंपियन चेल्सी और 7 बार की चैंपियन लिवरपूल दूसरी बार इंग्लैंड के इस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। रात 9.15 (भारतीय समयानुसार) से फैंस इस मुकाबले को सोनी टेन-3 पर हिंदी में देख सकते हैं। पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर डॉन (डोनाल्ड) हचीसन का मानना है कि मैच में लिवरपूल का ही दबदबा रहेगा। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश…
क्या लिवरपूल का अटैक उनकी सबसे बड़ी ताकत है?
लिवरपूल के पास यूरोप का बेस्ट स्ट्राइक फोर्स है। सालाह पिछले 2-3 साल से शानदार रहे हैं। डियाज, फरमिनो और डियागो जोटा भी लय में है। साडियो माने ने भी खुद को साबित किया है। वे हमेशा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देते हैं। मुझे लगता है कि वे इस साल बैलेन डि’ओर के दावेदार हो सकते हैं।
क्लोप ने टीम को बदल दिया। क्या आप उन्हें गुआर्डिओला से बेहतर मानते हैं?
क्लोप की सफलता अविश्वसनीय है। वे बहुत ही समझदार और होशियार हैं। जब उन्हंे कोच बनाया गया था, तब उन्हांेने कहा था कि मुझे अभी जज मत करो। चार साल बाद की टीम के हिसाब से जज करना। क्लोप ने अपनी बात साबित की। उन्हाेंने लिवरपूल को प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग जिताने में मदद की। लिवरपूल के फैंस के लिए क्लोप वैसे ही हं जैसे बॉब पैस्ले और बिल शैंकली।
्फाइनल में एक्स फैक्टर कौन होगा?
अगर आप चेल्सी की बात करें तो केई हावर्ट्ज, माउंट और टिमो वेर्नर होंगे। माने, डियाज और सालाह लिवरपूल के एक्स-फैक्टर होंगे
आपके अनुसार एफए कप फाइनल का नतीजा क्या होगा?
मुझे लगता है कि मैच का नतीजा निर्धारित 90 मिनट में मिल सकता है। चेल्सी अच्छे फॉर्म में नहीं है। मेरे अनुसार लिवरपूल इसे जीतेगा और स्कोर 3-1 होगा।
टुचेल ने कहा था कि चेल्सी के फॉर्म की गिरावट मालिक को लेकर चल रहा विवाद है। क्या आप सहमत हैं?
हां, पिछले कुछ महीनों में चेल्सी को लेकर माहौल बहुत अच्छा नहीं रहा है। मुझे लगता है कि मैनेजर को ऑफ फील्ड राजनीति से निपटना था। टुचेल पर हर दिन सवालों की बौछार होती थी। वह इसे अपने दिमाग से नहीं हटा सकते। प्रीमियर लीग में चेल्सी का फॉर्म गिर गया है। उन्हें सीजन को मजबूती से खत्म करने की जरूरत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.