एपल का लेटेस्ट फोन अब भारत में बनेगा: आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![एपल का लेटेस्ट फोन अब भारत में बनेगा: आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन एपल का लेटेस्ट फोन अब भारत में बनेगा: आईफोन 13 है भारत में बनने वाला लेटेस्ट एपल मॉडल, शुरू हुआ प्रोडक्शन](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/11/new-project-37_1649663884.jpg)
एपल ने भारत में आईफोन 13 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आईफोन की मैनुफैक्चरिंग चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के प्लांट में हो रही है। एपल इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक्सक्लूसिव ईमेल स्टेटमेंट में ET को बताया कि, ‘हम खूबसूरत डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडिया लेने वाले एडवांस कैमरा सिस्टम और शानदार A15 बायोनिक चिप के साथ वाले आईफोन 13 को बनाने के लिए उत्साहित हैं।
फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के जरिए बनाएगी फोन
आईफोन 13 के साथ, कंपनी अब अपने दो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के जरिए लोकल लेवल पर अपने सभी टॉप सेलिंग मॉडल बनाती है। इसके तीसरे साझेदार पेगाट्रोन (Pegatron) के भी इस महीने प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद है, इसमें आईफोन 12 के साथ शुरुआत होगी।
फॉक्सकॉन एपल के लिए आईफोन बनाती है। चेन्नई प्लांट में आईफोन 13 का प्रोडक्शन जनवरी से शुरू होना था, लेकिन फूड प्वाइजनिंग के बारे में महिला श्रमिकों द्वारा दिसंबर में विरोध के बाद एपल द्वारा प्रोडक्शन रोकने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा।
अभी प्रो मॉडल नहीं बन रहे हैं
फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टर कंपनी है जो कि एपल की प्रमुख सप्लायर भी है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ाया है।
भारत में 2017 से बन रहे हैं एपल के फोन
एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन की मैनुफैक्चरिंग शुरू की और मौजूदा समय में आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन का स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन करता है। इसके प्रो मॉडल में से कोई भी अभी भारत में नहीं बने हैं। क्यूपर्टिनो बेस्ड ने इस प्रकार लॉन्च- 24 सितंबर, 2021- और लेटेस्टआईफोन मॉडल के स्थानीय उत्पादन के बीच की समय सीमा को आठ महीने पहले से घटाकर छह से सात महीने कर दिया है।
भारत में दो दशक पहले शुरू हुआ था एपल का सफर
आईफोन 13 आधुनिक 5जी अनुभव, ए15 बायोनिक चिप, लंबी बैटरी उम्र और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। भारत में एपल का सफर करीब 20 साल पहले शुरू हुआ था। एपल ने सितंबर 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू किया था और कंपनी ने देश में कारोबार विस्तार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.