एनीवर्सरी ऑफर: विजय सेल्स पर एपल डेज सेल शुरू, 31 दिसंबर से पहले आईफोन 13 सस्ते में खरीदने का मौका
- Hindi News
- Tech auto
- IPhone 13, IPad (2021), MacBook Air (M1) Get Discounts During Vijay Sales’ Apple Days Sale
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साल के खत्म होने से पहले आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तब उसके लिए ये बेस्ट टाइम है। दरअसल, एपल के प्रोडक्ट बेचने वाला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स एपल डेज सेल्स लेकर आया है। कंपनी अपनी पहली एनीवर्सरी के मौके पर एपल के कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रहा है। इसमें आईफोन के साथ मैकबुक, एयरपॉड और अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं। विजय सेल्स ऑफर के साथ HDFC कैशबैक भी दे रहा है। ये सेल
आईफोन 13 सीरीज पर 11,500 रुपए का फायदा
इस सेल्स में आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। यहां से आईफोन 13 को 69,900 रुपए में, आईफोन 13 प्रो को 1,08,900 रुपए में, आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,18,400 रुपए में और आईफोन 13 मिनी को 60,400 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, आईफोन 13 प्रो मैक्स पर 11,500 रुपए का फायदा मिलेगा। आइए आईफोन 13 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर पर एक नजर डालते हैं।
आईफोन 11 और आईफोन 12 पर भी डिस्काउंट
विजय सेल्स अपनी एनीवर्सरी ऑफर में आईफोन 11 और आईफोन 12 पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। आईफोन 11 की कीमत 49,900 रुपए है। कंपनी इसे 47,400 में बेच रही है। वहीं, फोन पर 4,000 रुपए का HDFC कैशबैक मिल रहा है। जिसके बाद इसकी फाइनल प्राइस 43,400 रुपए हो जाएगी। इसी तरह, आईफोन 12 की कीमत 65,900 रुपए है। कंपनी इसे 61,299 में बेच रही है। वहीं, फोन पर 5,000 रुपए का HDFC कैशबैक मिल रहा है। जिसके बाद इसकी फाइनल प्राइस 56,299 रुपए हो जाएगी।
आईपैड और मैकबुक पर डिस्काउंट
इस सेल्स से आईपैड (2021) को सभी ऑफर के बाद 26,600 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, आईपैड एयर (2020) को फाइनल डिस्काउंट के बाद 63,500 रुपए में लिया जा सकता है। इसी तरह आईपैड प्रो को 63,500 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी मैकबुक एयर (M1) के 92,900 रुपए वाले मॉडल को 77,610 रुपए में बेच रही है। 1,94,900 रुपए वाले मैकबुक प्रो (M1 प्रो) मॉडल को 1,71,200 रुपए में खरीद सकते हैं।
एपल वॉच और आईपॉड पर भी डिस्काउंट
इस सेल से आप लेटेस्ट एपल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड पर भी अच्छा डिस्काउंट ले सकते हैं। एपल वॉच सीरीज को 36,100 रुपए, वॉच SE को 25,900 में खरीद सकते हैं। कंपनी एयरपॉड मैक्स पर 9000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसकी कीमत 59,900 रुपए है, लेकिन सेल से इसे 50,900 रुपए में खरीद सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.