एंडरसन का कमाल: 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज, न्यूजीलैंड की बढ़त 238 रन, मैच ड्रॉ होना लगभग तय
नॉटिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले दिग्गज स्पिनर मुरलीधरण और शेन वार्न ही ऐसा कर सके हैं।
नटिंघम में चल रहे इस मुकाबले के आखिरी दिन सोमवार रात वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 238 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने पर कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल 32 और मैट हेनरी 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।
650वां विकेट लेने के बाद जेम्स एंडरसन ।
तीन दिन बैटर तो चौथा दिन बॉलर के नाम रहा
कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 224 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 539 रनों पर समाप्त हुई। मुकाबले के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाज हॉवी रहे। जबकि चौथा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस दिन 12 विकेट गिरे। वहीं रन बनने की बात करें तो शुरुआती दिनों में दोनों ही टीमों ने अपनी पहली पारी में 500+ स्कोर किया। कीवियों ने पहली पारी में 553 रन बनाए थे। तो अंग्रेजों ने 539 रन बनाए थे।
रिजल्ट के लिए अभी 13 विकेट गिरने बाकी
ऐसे में इस मुकाबले का ड्रॉ होना लगभग तय है। क्योंकि रिजल्ट के लिए 13 विकेट गिरने जरूरी हैं। कीवियों के हाथ में तीन विकेट शेष हैं। जबकि मेजबान टीम की एक पारी बची है। हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीद बढ़ाई। यदि वे न्यूजीलैंड के नीचले क्रम के बैट्समैन को जल्दी आउट करने में सफल हो जाते हैं। तो इंग्लैंड के लिए मौका बन सकता है बशर्ते उसे तेजी से रन बनाने होंगे।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड पहली पारी: 553 रन (डेरिल मिचेल:190, टॉम ब्लंडेल: 106)
इंग्लैंड पहली पारी: 539 रन (जो रूट: 176, ऑली पॉप: 145)
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 224/7 (विल यंग: 56, डेवान कॉनवे: 52)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.