उलटफेर का शिकार हुए श्रीकांत, सिंधु दूसरे दौर में: सिंगापुर ओपन में 77वें रैंक खिलाड़ी ने हराया, सिंधु ने 36वीं रैंक से जीतीं
- Hindi News
- Sports
- Singapore Open 2022 Day 2 Updates; PV Sindhu, Saina Nehwal, HS Prannoy, Kidambi Srikanth
सिंगापुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शटलर्स ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिलीजुली शुरुआत की है। 12 से 17 जुलाई के बीच खेली जा रहे इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एचएस प्रणय ने जीत से शुरुआत की है। जबकि किदांबी श्रीकांत को पहले की दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। पी कश्यप भी हार गए। पहले दौर में बुधवार को पीवी सिंधु, मिथुन मंजूनाथ और अस्मिता ने जीत दर्ज की।
आखिरी गेम में हारे श्रीकांत।
हमवतन खिलाड़ी से हारे श्रीकांत
दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को अप्रैल महीने में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत के मंजूनाथ ने एक घंटे में 21-17, 15-21, 21-18 से हराया। दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे।
24 साल के मंजूनाथ ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई। उन्होंने आसानी से पहला गेम जीत लिया। उसके बाद श्रीकांत ने शानदार कोर्ट कवरेज से शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-8 की बढ़त हासिल की। उन्होंने बढ़त का फायदा उठाया और गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंजूनाथ ने बेहतर नियंत्रण दिखाते हुए ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त ली। लेकिन श्रीकांत ने स्कोर 16-15 कर दिया। फिर मंजूनाथ ने 18-18 के स्कोर के बाद लगातार 3 अंक लेकर मैच अपने नाम किया।
लंदन में भी योगी की चर्चे:ओवल मैदान पर बुलडोजर का पोस्टर लेकर पहुंचा योगी का समर्थक, कानून-व्यवस्था की तारीफ की
जीत के बाद अस्मिता।
सिंधु की आसान जीत
विमेन सिंगल्स मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु ने दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन पर आसान जीत हासिल की। सिंधु ने यह मुकाबलों सीधे गेम में 21-15, 21-11 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी। महिला सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में साइना नेहवाल ने 5वीं रैंक ही बिंग जियो को 21-9, 23-21 से हराया। जबकि अस्मिता ने हान यी को 21-16, 21-11 से परास्त किया।
रोहित के SIX से 6 साल की मीरा घायल:डेविड विली की गेंद पर हिटमैन ने पुल शॉट मारा था, मैच के बाद नन्हीं फैन को गिफ्ट किए चॉकलेट्स और टेडी वेयर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.