ई-कॉमर्स पॉलिसी को लेकर टाटा पर किया था अटैक: उद्योग जगत के खिलाफ कमेंट पर गोयल की आलोचना, CII की वर्षिक बैठक में दिए बयान के वीडियो सरकार ने हटवाए
- Hindi News
- Business
- Criticism Of Goyal On The Comment Against The Industry, The Government Removed The Videos Of The Statement Made In The Annual Meeting Of CII
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने CII की वार्षिक बैठक में कहा था- राष्ट्रहित की अनदेखी कर रही हैं देश की बड़ी कंपनियां
- गोयल ने कहा था कि ई-कॉमर्स पॉलिसी में प्रस्तावित बदलाव पर टाटा ग्रुप के आपत्ति जताने से उन्हें बहुत दुख हुआ है
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को उद्योग जगत, खासतौर पर टाटा ग्रुप के खिलाफ अपने एक बयान को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने गुरुवार को प्रमुख उद्योग चैंबर CII की वार्षिक बैठक में कहा था कि देश की बड़ी कंपनियां राष्ट्रहित की अनदेखी कर रही हैं। गोयल ने कहा था कि ई-कॉमर्स पॉलिसी में प्रस्तावित बदलाव पर टाटा ग्रुप की आपत्ति से उनको बहुत दुख हुआ है।
सिर्फ मुनाफा न देखें घरेलू कंपनियां
गोयल ने CII के कार्यक्रम में कहा था कि घरेलू कंपनियों को सिर्फ अपना मुनाफा नहीं देखना चाहिए। वाणिज्य मंत्री ने यह भी कहा था कि उन कंपनियों को देश के कानूनों से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। शनिवार को मीडिया में यह खबर आई थी कि सरकार ने CII से गोयल के बयानों वाले वीडियो को ब्लॉक करने के लिए कहा है।
दो वीडियो के लिंक ब्लॉक किए गए
जानकारी के मुताबिक, गोयल के भाषणों वाले जो दो वीडियो के लिंक पत्रकारों के साथ शेयर किए गए थे, उनको प्राइवेट करार देकर ब्लॉक कर दिया गया है। इस पर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘उद्योग जगत के दिग्गजों के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग करना और उनके कार्यों को राष्ट्रहित के विरोध में बताना शर्मनाक है।’ कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गोयल के बयानों को अशोभनीय बताया है।
ई-कॉमर्स पॉलिसी में बदलाव के खिलाफ बोला था
पिछले महीने रॉयटर्स ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसके मुताबिक टाटा ने जुलाई में हुई एक बैठक में ई-कॉमर्स पॉलिसी में प्रस्तावित बदलाव के कुछ पहलू के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई थी। ग्रुप ने उसे अपने कारोबार के लिए नुकसानदेह बताया था और कहा था कि उससे स्टारबक्स जैसे ज्वाइंट वेंचर पार्टनर टाटा की शॉपिंग वेबसाइट पर अपने प्रॉडक्ट नहीं बेच पाएंगे।
टाटा की आपत्ति पर गोयल ने दुख जताया था
CII के कार्यक्रम में मौजूद सूत्र के मुताबिक, वाणिज्य मंत्री ने कहा था कि नियमों पर टाटा के आपत्ति जताने से उन्हें दुख हुआ है। गोयल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपना रुख टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को बता दिया है। हालांकि कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने गोयल के रुख का स्वागत किया और कहा कि ई-कॉमर्स रूल्स के खिलाफ टाटा का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है।
संसद में किया था भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र
गोयल ई-कॉमर्स स्पेस में विदेशी निवेश के नियमों की कथित अनदेखी के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट की भी आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने इसी हफ्ते दोनों कंपनियों के खिलाफ कॉम्पिटिशन दबाने के आरोपों की जांच करने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट से मिलने का संसद में स्वागत किया था और भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र किया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.