इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग: एथर एनर्जी के शोरूम में लगी आग, जलकर खाक हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आग लगने की घटनाओं के बीच अब खबर है कि एथर एनर्जी के भी एक डीलरशिप पर आग लग गई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि ये छोटी घटना है। एथर ने एनर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि-आप दूसरों से सुनें, उससे पहले हम ही आपको बता देते हैं कि चेन्नई के शोरूम में आग की एक छोटा एक्सीडेंट हुआ है। इससे हमारी कुछ प्रॉपर्टी और स्कूटर को नुकसान पहुंचा है। सौभाग्य से सभी कर्मचारी सेफ हैं और स्थिति कंट्रोल में है। हमारा ये एक्सपीरिएंस सेंटर जल्द ही दोबारा खुल जाएगा।
हालांकि कंपनी ने अपने ट्वीट में इससे ज्यादा आग के वजहों की कोई जानकारी नहीं दी है। ना ही कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे लेकर कोई अपडेट दिया है। कंपनी का ये एक्सपीरिएंस सेंटर चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग की घटना के बाद जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों को शोरूम से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि धुंए की वजह से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं निकाला जा सका और वो पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम
एथर एनर्जी ने भले आग लगने की घटना के पीछे की वजह न बताई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर ओला इलेक्ट्रिक और प्योर EV के मीम शेयर कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों ने एथर के शोरूम में आग लगने की वजह पर संदेह भी जताया है। सोशल मीडिया पर इसके कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आई है।
हीरो इलेक्ट्रिक फोटान में भी लग चुकी है आग
रात भर रिचार्ज करने के दौरान एक हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन में आग लग गई। हीरो इलेक्ट्रिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना सॉकेट में शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई है। वहीं, ग्राहक के अनुसार रात भर अपने स्कूटर को चार्ज पर रखने के बाद, उसमें से चटकने की आवाजें आने लगी और चेक करने पर पता चला कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग के लिए जिस इलेक्ट्रिक स्विचबोर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहां से धुंआ निकल रहा था। जब वह मेन का स्विच ऑफ करने के लिए मौके पर पहुंचा, तो स्कूटर पीछे से जल चुका था।
30 मई को सरकार को पेश की जाएगी रिपोर्ट
एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति और उपचारात्मक उपायों का सुझाव देने वाली समिति अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेषज्ञ समिति 30 मई को अपनी रिपोर्ट देगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.