इंदौर में इंडिया-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: टीम इंडिया के पहुंचने का सिलसिला जारी, रविवार को पहुंचेगी मेहमान टीम, नेट्स पर कल से बहाएंगे पसीना
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Process Of Reaching Team India Continues, The Guest Team Will Reach On Sunday, Will Sweat On The Nets From Tomorrow
इंदौर4 मिनट पहले
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर पहुंचने लगे हैं। जबकि आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी रविवार को इंदौर आएंगे। प्रैक्टिस सेशन रविवार को दोपहर के सत्र में रहेगा। शनिवार को विराट कोहली सबसे पहले इंदौर पहुंचे। वहीं दोपहर बाद शुभमन गिल भी इंदौर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी अलग-अलग समय पर अलग-अलग फ्लाइट्स से इंदौर पहुंचेंगे।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया होलकर स्टेडियम में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदार बन जाएगी। वैसे टीम इंडिया का होलकर में टेस्ट मैच जीतने का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है। टीम ने यहां हुए दोनों टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।
2016 में हुए टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन और 2019 में बांग्लादेश को पारी व 130 रनों से हराया था। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं। पिछली बार की तरह इस मैच में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
इंदौर में नजर आता है क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
देखा जाए तो इंदौर में पिछले कुछ ही महीनों में अलग-अलग फॉर्मेट के मैच हो चुके हैं। इसमें T-20, वन-डे मैच शामिल है। अब 1 मार्च से टेस्ट मैच होने जा रहा है। इंदौर की बात करें तो होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। T-20 और वन-डे मैच में भी क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह नजर आया था। टेस्ट मैच को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे।
रविवार को दोपहर के सत्र में नेट प्रैक्टिस
बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी रविवार को दोपहर के सत्र में नेट प्रैक्टिस करने के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचेंगे। करीब 1.45 बजे से टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। इधर, दूसरी तरफ मैच को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। होलकर स्टेडियम के बाहर रेसकोर्स रोड पर भी बैरिकेड्स के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.