इंदौर टेस्ट में खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक: भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे दो फैंस, पुजारा के साथ सेल्फी ली
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को इंदौर में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यह टेस्ट ढाई दिन में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से पटखनी दी और सीरीज 1-2 कर दी। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार शाम को दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के दो फैंस सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए भारतीय ड्रेसिंग रूम में घुस गए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। फैंस को ड्रेसिंग रूम के करीब देखकर सिक्योरिटी और एमपीसीए के अधिकारी घबरा गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों फैंस को गिरफ्तार किया। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और ड्रेसिंग रूम की तलाशी ली गई।
इंदौर मैच के दौरान होल्कर स्टेडियम में भारतीय फैंस।
टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में मिली हार
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। कंगारू टीम ने पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम का दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन रहा और पूरी टीम 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 76 रन का आसान लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवाने के बाद 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।
ICC ने इंदौर की पिच को दी खराब रेटिंग
ICC ने इंदौर की पिच को खराब रेटिंग दी है। यह मैच ढाई दिन में खत्म हो गया था। टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पिच में पहले सत्र से ही टर्न हो रही थी। ICC ने होलकर स्टेडियम को 3 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.